Hindi News

indianarrative

द.अफ्रीका में पीएम का इंतज़ार, प्रवासियों की ‘राखी’ थाली तैयार

प्रतीकात्मक फ़ोटो

Rakhi Thali For PM Modi:भारतीय समुदाय की याशिका सिंह साउथ अफ्रीकन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की मीडिया कर्मी हैं।उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी को ‘राखी’ बांधकर वह और पूरा भारतीय समुदाय उन्हें याद दिलाना चाहेगा कि “वह अब भी हमारे भाई हैं।”

यशिका सिंह ने बताया “…पहली राखी भगवान गणेश के आकार में है। हम प्रार्थना करते हैं कि पीएम मोदी के काम में आने वाली सभी बाधायें दूर हो जायें। दूसरी राखी कूर्मावतार के आकार में है…हम उन्हें याद दिलाना चाहेंगे कि अब भी हमारा भाई है और ये उनकी सुरक्षा की राखियां हैं।”

इस बीच एक अलग बयान में आर्य समाज दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष आरती नानकचंद शानंद ने कहा है कि  जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी को वह ‘राखी’ बांधेंगे।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया को ‘वसुधैव कुटुंबकम’,यानी “एक पृथ्वी, एक परिवार” के रूप में देखते हैं।

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी हमारे लिए भाई से ज़्यादा पिता तुल्य हैं। मुझे लगता है कि यहां उनकी उपस्थिति हमें यह महसूस कराती है कि हम… पीएम मोदी दुनिया को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ – एक पृथ्वी, एक परिवार’ के रूप में देखते हैं। वेदों से अपनी सीख के साथ वह दक्षिण अफ्रीका में एक बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं।”

अर्थी नानकचंद शानंद के अलावा एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक भी पीएम मोदी को राखी बांधेंगे।

उसी के संबंध में दक्षिण अफ्रीकी नागरिक ने बताया, “हमारे मन में पीएम मोदी जी के लिए अत्यंत सम्मान है, क्योंकि उन्होंने निश्चित रूप से कई बदलावों में योगदान दिया है, जिससे न केवल भारत बल्कि दक्षिण अफ्रीका को भी फ़ायदा होगा।”

पीएम मोदी आज सुबह दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए, जहां वह देश के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि वह “जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं” के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए उत्सुक हैं।

पीएम ने एक बयान में कहा, “ब्रिक्स विभिन्न क्षेत्रों में एक मज़बूत सहयोग एजेंडा चला रहा है। हम मानते हैं कि ब्रिक्स विकास अनिवार्यताओं और बहुपक्षीय प्रणाली के सुधार सहित पूरे वैश्विक दक्षिण के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने का एक मंच बन गया है।” ।

ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की विश्व अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22-24 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। यह पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की तीसरी यात्रा होगी और यह यात्रा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।

इस साल का ब्रिक्स दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय है: “ब्रिक्स और अफ्रीका: पारस्परिक त्वरित विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी।”

कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन वर्षों की वर्चुअल बैठकों के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा।

ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस, ग्रीस की यात्रा करेंगे।