ब्रिटेन के नए नवेले PM बने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के भारतीय कनेक्शन जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इतना ही नहीं एक भारतवंशी के इस अहम पद तक पहुंचने को लोग करिश्मे के तौर पर भी देख रहे हैं। परन्तु काफी कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरून ने 7 साल पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी।
उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से चर्चा करते हुए ये बात कही थी कि जल्दी ही भारतीय मूल का कोई शख्स 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचेगा। बता दें कि ब्रिटेन के पीएम का सरकारी आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट कहलाता है। अब जाकर यह भविष्यवाणी सच हुई है और ऋषि सुनक को यह मौका मिला है। वही ऋषि सुनक (Rishi Sunak) जो दो महीने पहले ही लिज ट्रस के मुकाबले पीएम पद की रेस में पिछड़ गए थे।
जब PM मोदी ब्रिटेन गए थे
गौरलतब है, साल 2015 में नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) जब ब्रिटेन गए थे तो वह वेंबले स्टेडियम में भारतीय समुदाय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस आयोजन में तत्कालीन ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरून ने भी हिस्सा लिया था। तभी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह दिन दूर नहीं है, जब ब्रिटेन का प्रधानमंत्री भी कोई भारतवंशी ही होगा।
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) बीती दो सदियों में ब्रिटेन के सबसे युवा पीएम हैं, जिनकी आयु महज 42 साल ही है। उनके दादा-दादी अविभाजित भारत के पंजाब सूबे के गुजरांवाला के रहने वाले थे। उनके दादा पहले नैरोबी में जाकर बसे थे और वहां से ब्रिटेन पहुंचे थे। गौरतलब है,ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री का पद संभालते ही कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए कई नेताओं को हटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने देशवासियों से भी आने वाले समय में कठिन फैसलों के लिए तैयार रहने को कहा है।
ये भी पढ़े: रेस्तरां में वेटर से लेकर इंग्लैंड में PM बनने तक कुछ ऐसा रहा Rishi Sunak की जिंदगी का सफर
बता दें कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। कंजरवेटिव पार्टी के नेता रहे ऋषि सुनक ने ऐसे वक्त में ब्रिटेन की सत्ता संभाली है, जब उनका देश आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है। ब्रेग्जिट और फिर कोरोना संकट ने इन चुनौतियों में इजाफा किया है। ऐसे में ऋषि सुनक का सफर बहुत आसान नहीं रहने वाला है।