यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूसी सैनिकों के ताबड़तोड़ हमलों से दहल रहे यूक्रेन में फिर से धमाकों का दौर शुरू हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी प्रमुखता से राजधानी कीव को निशाने पर लिया गया है, जिसपर कब्जा जमाने की रूस की कई कोशिशें बेजा साबित हुई हैं। दरअसल, रूस ने कीव पर एक बार फिर से हमला बोल दिया है। इस बात की जानकारी यूक्रेन में लगातार बज रहे वॉर सायरन से मिल रही है। वैसे तो कहा यह भी जा रहा है कि रूस की तरफ से यूक्रेन के कई रिहायशी इलाकों में बड़े मिसाइल हमले हो सकते हैं।
यूक्रेन के अधिकारियों ने पहले भी देश में अन्य हिस्सों में रूस द्वारा किए हमलों में इस तरह के ड्रोन का इस्तेमाल करने का दावा किया है। कीव शहर के प्रशासन ने अपने ‘टेलीग्राम’ पर कहा कि शेवचेन्स्की जिले में ड्रोन हमले में दो प्रशासनिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
ये भी पढ़े: युद्ध में ukraine का बारूदी पलटवार,रूसी सैनिकों पर मिसाइलों की बारिश,अंधेरे में डूबा शहर
रूस की अमेरिका को चेतावनी
रूस के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका यूक्रेन को ‘एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम’ (advance air defense) मुहैया कराता है, तो वो मिसाइलें और उसे चलाने वाले लोग रूसी सेना का निशाना बनेंगे। इस बीच, यूरोपीय संघ (EU) ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को लेकर रूस पर गुरुवार को नए प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की। इन्हें 27 देशों के संगठन के राजदूतों के बीच बैठक के दौरान कई दिनों तक चली वार्ता के बाद मंजूरी दी गई।
कठोर परिणाम भुगतने की धमकी
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को हथियार मुहैया कराके और उसके बलों को प्रशिक्षण देकर युद्ध में प्रभावी रूप से एक पक्ष बन गया है। उन्होंने कहा कि अगर कीव को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली ‘पैट्रियॉट’ मुहैया कराने की अमेरिकी योजना से जुड़ी खबरें सही साबित होती हैं, तो यह अमेरिका की ओर से उकसाने वाला एक और कदम होगा।