Hindi News

indianarrative

पुतिन, Father of All Bomb से करेंगे जंग का आगाज, भाप बन जाएंगे Ukrain के टैंक-तोप और जेट, हो जाएगा 4 हजार फीट गहरा गड्ढा

रूस फॉदर ऑफ बॉम्ब से करेगा युद्ध का आगाज

एक तरफ फ्रांस अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन की कोशिश कर रहा है तो वहीं ब्रिटेन ने बड़ा ही खतरनाक खुलासा किया है। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि पुतिन यूक्रेन में युद्ध की शुरूआत फॉदर ऑफ ऑल बॉम्ब से करने जा रहे हैं।

रूस के फॉदर ऑफ ऑल बॉम्ब से 44 टन टीएनटी के बराबर धमाका होता है। जहां यह बम गिराया जाता है वहां आस-पास सब कुछ भाप बनकर उड़ जाता है। रूस के पास दुनिया का यह सबसे घातक हथियार है। परमाणु बम के बाद फॉदर ऑफ आल बॉम्ब सबसे घातक हथियार है। जो बाइडेन के वार्ता प्रस्ताव पर रूस की तरफ से औपचारिक सहमति नहीं मिली है लेकिन 24 फरवरी को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और रूसी विदेश मंत्री सरगेई लारोव के बीच बातचीत होने वाली है। संभवतः इन दोनों की बैठक में ही बाइडेन और पुतिन की वार्ता का एजेंडा तय होगा।

इधर नाटो सोर्सेस ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग जैसे हालात हैं और रूस के करीब दो लाख सैनिकों ने यूक्रेन को घेर रखा है।

 ‘मिरर’ने ब्रिटिश रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि रूसी राष्‍ट्रपति ने 'फादर ऑफ ऑल बॉम्ब' को गिराने की मंजूरी दे दी है जो उनके दहशत पैदा करने की रणनीति का हिस्‍सा है। इस महाविनाशक हथियार को फाइटर जेट से गिराया जा सकता है जो बीच हवा में फट जाता है और उसी तरह से तबाही मचाता है जैसे एक छोटे परमाणु बम को गिराने से होता है। हवा और ईंधन के मिलने से यह और भी भयानक हो जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बम को गिराने पर सुपरसोनिक लहर उठती है। इस बम के फटने से इतनी ऊर्जा और ताप निकलती है कि यह अपने लक्ष्य को भाप में बदल देता है।

पुतिन यूक्रेन की जनता के लड़ने के जज्‍बे को खत्‍म करने के लिए युद्ध की शुरुआत के तौर पर 'फादर ऑफ ऑल बॉम्ब' को गिरा सकते हैं। इस बम को रूस ने कथित तौर पर सीरिया में गिराया था। रक्षा सूत्र ने कहा, 'इस बम का असर बहुत भयानक होता है। यह एक तरह का मनोवैज्ञानिक हथियार है। इससे बड़ी संख्‍या में लोग मारे जाएंगे और टैंक तबाह हो जाएंगे। रूस काफादर ऑफ ऑल बॉम्ब, अमेरिका के मदर ऑफ ऑल बम से 4गुना ज्‍यादा ताकतवर है। फादर ऑफ ऑल बॉम्ब को रूस ने साल 2007में विकसित किया था।

इससे होने वाली तबाही लगभग परमाणु बम जैसी ही होती है। लेकिन इससे रेडिएशन का खतरा नहीं होता। यह बम फिलहाल सिर्फ रूस के पास है। इस बम को गिराने के बाद यह हवा में ही फट जाता है। 'फादर ऑफ ऑल बॉम्ब' के फटने से 44टन ऊर्जा पैदा होती है जबकि मदर ऑफ ऑल बम फटने पर 11टन ऊर्जा पैदा करता है। 'फादर ऑफ ऑल बॉम्ब' का वजन 7हजार 100किलोग्राम है। अमेरिका ने जब अफगानिस्तान पर अपना गैर-परमाणु बम गिराया था तब उसने जमीन में 1000फीट नीचे तक छेद कर दिया था और आसपास का पूरा इलाका तबाह हो गया था। रूस का बम अमेरिका से कई गुना ज्‍यादा तबाही मचा सकता है।