Hindi News

indianarrative

फिर खूनी हुई जंग! रूस ने शुरू की मिसाइलों की बारिश तो सहमा यूक्रेन, पुतिन हुए और खूंखार

Russia Ukraine Missile Attack

रुसी मिसाइलें एक बार फिर यूक्रेन पर कहर बनकर टूटी हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस (Russia) ने मिसाइलों और ड्रोन बमों की बरसात करनी शुरू कर दी है। ऐसे में खुद यूक्रेन ने माना है कि 18 में से 15 मिसाइलों के हमले को विफल कर दिया है। वहीं स्‍थानीय मीडिया का कहना है कि रूस कम से कम 100 मिसाइल हमले की तैयारी में है। रूस ने इसके लिए जमीन से लेकर समुद्र तक में व्‍यापक जंगी तैयारी कर ली है। रूस पिछले 14 महीने से यूक्रेन पर भीषण हमले कर रहा है।

कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्‍ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा कि भीषण हवाई हमले की चेतावनी के बाद एयर डिफेंस को अलर्ट कर दिया। रूस के निशाने पर यूक्रेन के कई शहर हैं और सैकड़ों मिसाइलों के दागे जाने की आशंका है। यूक्रेनी राष्‍ट्रपति कार्यालय ने जनता से अपील की है कि वे हवाई हमले के अलर्ट को हल्‍के में नहीं लें और सुरक्षित स्‍थानों पर बने रहें।

ये भी पढ़े: Russia-Ukraine War:जर्मनी ने दिए यूक्रेन को लेपर्ड टैंक, रूस के टेंको को देंगे टक्कर

रूस ने घातक बॉम्‍बर की मदद से बोला हमला

यूक्रेनी सेना के कमांडर इन चीफ ने कहा कि रूस ने इस हमले के लिए अपने 9 Tu-95 बॉम्‍बर और 2 Tu-160 विमानों का इस्‍तेमाल किया। इससे पहले यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने एक बयान जारी करके कहा था कि हमलावर सफल नहीं होंगे जो हमारी शांति को छीन रहे हैं। यूक्रेन ने कहा है कि इन ताजा रूसी हमलों में कई नागरिक हताहत हुए हैं। यूक्रेनी पुलिस ने चेतावनी दी है कि रूस यूक्रेन पर सैकड़ों की तादाद में मिसाइल हमले कर सकता है।

रूस ने 24 घंटे में 27 बार हमले किए

यूक्रेन की सीमा से लगते रूसी क्षेत्र ब्रायंस्क के गवर्नर एलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि यूक्रेन के रॉकेट हमले में चार लोगों की मौत हो गयी। ये रॉकेट यूक्रेनी सीमा से नौ किलोमीटर दूर सुजेम्का गांव के मकानों पर गिरे। रविवार को ही खेरसन क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सांद्र प्रोकुदिन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में रूस ने उनके क्षेत्र में 27 बार हमले किए जिसमें एक नागरिक की मौत हो गयी।