Hindi News

indianarrative

Ukraine War के बीच गुस्साए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खाई बदले की ‘कसम’, रूस को करके रहेंगें खत्म

जेलेंस्‍की ने रूस को हराने की कसम खाई

Russia-Ukraine War:  रूस और यूक्रेन (शांत होने की बजाय और ज्यादा खतरनाक होते हुए दिख रहा है। इस जंग में दोनों देश अब तक पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को रूस को नेस्तनाबूद करने की कसम खाई। उन्होंने कहा कि दुष्ट रूस को उसी तरह हराया जाएगा, जैसे नाजी जर्मनी को द्वितीय विश्व युद्ध में हराया गया था। जेलेंस्की (Zelenskyy) ने कहा कि सभी पुरानी बुराई जो आधुनिक रूस वापस ला रहा है। उसी तरह रूस हारेगा जैसे नाजीवाद हार गया था।

रूस को मिलेगी शिकस्‍त

जेलेंस्‍की ने कहा, ‘आज का आधुनिक रूस सभी पुरानी बुराईयों को लेरकर आया है तो उसे बता दें कि जिस तरह से नाजीवाद को पीटा गया था, उसी तरह से उसे भी शिकस्‍त मिलेगी।’ वॉर मेमोरियल के सामने खड़े जेलेंस्‍की ने एक वीडियो जारी कर यह बात कही है। जेलेंस्‍की ने इसके साथ ही ऐलान किया कि उन्‍होंने संसद में एक बिल भेजा है। इस बिल में आठ मई को यूक्रेन में द्वितीय विश्‍व युद्ध के कार्यक्रम और नौ मई को यूरोप डे मनाने की बात कही गई है।

ये भी पढ़े: मातम में बदली Zelensky की खुशी, रूस के नए अटैक से चारों ओर सिर्फ तबाही

जेलेंस्‍की के इस प्रस्‍ताव का यूरोपियन यूनियन ने भी स्‍वागत किया है। इस प्रस्‍ताव का मकसद यूरोप को संगठित करना और रूस को करारा जवाब देना है। आठ मई 1945 को मित्र देशों की सेनाओं के सामने नाजी जर्मनी ने आत्‍मसमर्पण कर दिया था। वहीं इससे अलग द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत का जश्न मनाने के लिए मास्को में विजय दिवस मनाया जाता है।

द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए लोगों को किया याद

इससे पहले जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि 8 मई को दुनिया के अधिकांश राष्ट्र नाजियों पर जीत को याद करते हैं। दुनिया उन सभी की प्रशंसा करती है जो जीवन की रक्षा रहे थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने रविवार रात कीव पर आठ मिसाइलें दागीं। वहीं, सोमवार को दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा पर हुए मिसाइल हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।