रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहे हैं। लेकिन, अब ऐसा लगता है की राष्ट्रपति पुतिन जंग को खत्म करने की सोच लिए हैं जिसके लिए उन्होंने अपने सैनिकों को राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए कहा दिया है। दरअसल, कीव के बाहर पिछले हफ्ते एक विशाल रूसी सैन्य काफिला देखा गया। लेकि, ये विशाल रूसी सैन्य काफिल अब तितर-बितर हो गया है क्योंकि कीव पर अब जमीने हमले की तैयारी की जा रही है।
MAXAR टेक्नोलॉजी ने कहा है कि गुरुवार को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि रूसी सैन्य वाहनों, टैंकों और तोपखाने वाले काफिले की 64 किमी लंबी लाइन अब टूट गई है। इसे फिर से तैनात किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि तस्वीरों में बख्तरबंद यूनिट्स को कीव के उत्तर-पश्चिम में एंटोनोव एयरपोर्ट के करीब और आसपास के शहरों में तैनात होते देखा गया है। रिपोर्ट के माने तो, सैन्य काफिले में शामिल कुछ वाहन जंगलों की ओर बढ़ गए हैं। इसमें कहा गया है कि तस्वीरों से ये भी मालूम होता है कि काफिले की कुछ यूनिट्स उत्तर में लुब्यंका शहर के पास पहुंच गए हैं। यहां पर ही इसने हॉवित्जर तोपखानों को फायरिंग पोजीशन में तैनात कर दिया है। रूसी सैन्य काफिला पिछले हफ्ते की शुरुआत में कीव के बाहर मौजूद था। लेकिन भोजन और ईंधन की कमी के चलते इसकी आगे बढ़ने की रफ्तार कम हो गई। हालांकि, रूस के इतने बड़े सैन्य काफिले को देखकर इस बात का डर सताने लगा था कि कहीं रूस यूक्रेन की राजधानी पर चौतरफा हमला न कर दे।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, कहा जा रहा है कि, सेना आने वाले 24-96 घंटों में यूक्रेन की राजधानी पर हमले के लिए कीव के पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी बाहरी इलाके में ध्यान केंद्रित कर रही है। काफिले की फिर से तैनाती की खबर ऐसे समय पर आई है, जब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रूस की सेना कीव के उत्तरपूर्वी किनारे पर पहुंच गई है। यहां मौजूद इरपिन और बूचा सहित कई शहरों पर रूस ने भारी बमबारी की है।