Hindi News

indianarrative

कंगाल Pakistan के लिए सिरदर्द बनेगा Russia का तेल! विशेषज्ञ ने दे दी बड़ी चेतावनी, बढ़ेगी जिन्नालेंड की टेंशन

कंगाल Pakistan के लिए सिरदर्द बनेगा Russia का तेल

पाकिस्तान (Pakistan) को रूस से कच्चे तेल की सीधी आपूर्ति शुरू हो गई है। आज पहली बार एक रूसी तेल टैंकर 45000 मीट्रिक टन कच्चा तेल लेकर कराची पहुंचा है। यह कच्चा तेल पाकिस्तानी रिफाइनरियों को परीक्षण के लिए दिया गया है। अगर पाकिस्तान (Pakistan) को तेल की गुणवत्ता संतोषजनक लगी तो भविष्य में रूस से और ज्यादा तेल टैंकर पाकिस्तान भेजे जाएंगे। पाकिस्‍तान के पास विदेशी मुद्राभंडार भी 4 अरब डॉलर से कम हो गया है। शहबाज शरीफ जहां रूसी तेल को लेकर खुश हो रहे हैं, विशेषज्ञ उन्‍हें आने वाले समय में अमेरिकी कोपभाजन की चेतावनी दे रहे हैं।

आयात 1 लाख बैरल प्रतिदिन तक पहुंच सकता है

पाकिस्‍तान को सबसे ज्‍यादा विदेशी मुद्रा ऊर्जा के आयात करने पर खर्च करनी पड़ती है। इस डील में पाकिस्‍तान (Pakistan) केवल क्रूड ऑयल खरीदेगा और अगर पहला ट्रांजेक्‍शन सही से हो गया तो कुल आयात 1 लाख बैरल प्रतिदिन तक पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि इस तेल के लिए पाकिस्‍तान पैसे का भुगतान चीन की मुद्रा में कर रहा है। यूक्रेन युद्ध के बीच रूस इस समय पश्चिमी देशों की बजाय भारत और चीन को बहुत बड़े पैमाने पर तेल का निर्यात कर रहा है।

Pakistan विशेषज्ञ ने किया आगाह

शहबाज ने ट्वीट करके कहा, ‘मैंने देश के साथ किया गया एक और वादा पूरा कर लिया है। इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रूस का सस्‍ता तेल कराची पहुंच गया है और कल से तेल उतारा जाना शुरू हो जाएगा। आज का दिन बदलाव का है। हम समृद्धि, आर्थिक विकास और ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में एक और कदम बढ़ा चुके हैं।’ शहबाज ने कहा कि यह पाकिस्‍तान और रूस के बीच रिश्‍तों की नई शुरुआत है। शहबाज भले ही भारत के करीबी दोस्‍त रूस के साथ अच्‍छे रिश्‍ते को बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं लेकिन विशेषज्ञ उसे चेतावनी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बिकना शुरू हुआ Pakistan, अमेरिका में लगी बोली! खर्चा चलाने के लिए पट्टे पर दिया New York का अपना होटल

अमेरिका के विल्‍सन सेंटर में फेलो और पाकिस्‍तान के वरिष्‍ठ पत्रकार बाकिर सज्‍जाद ने कहा कि रूसी तेल के पाकिस्‍तान पहुंचने से जहां नई संभावनाएं खुली हैं, वहीं इससे कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। इसमें लाभ, दाम, निरंतरता और पेमेंट का तरीका शामिल है। उन्‍होंने कहा कि क्‍या रूसी तेल नियमित तेल की क्‍वालिटी से बराबरी कर सकेगा। उन्‍होंने कहा कि क्‍या रूसी तेल को रिफाइन करने के बाद वह बाजार में प्रतियोगी साबित होगा। क्‍या जनता को कम दाम पर यह मिल सकेगा।