Hindi News

indianarrative

कंगाल पाकिस्‍तान को अब सऊदी अरब ने भी दी भीख! ड‍िफॉल्‍ट के खतरे से आया बाहर?

पाकिस्‍तान को मिली सऊदी से भीख

पिछले कई महीनो से पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान सबसे भीख मांग रहा है। ऐसे में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष के बाद अब सऊदी अरब (Saudi arabia) से भी पाकिस्‍तान को भीख मिल गई है। इस बात की जानकारी देश के वित्‍त मंत्री इशाक डार ने इस बात की जानकारी दी है, उन्‍होंने बताया कि सऊदी अरब की तरफ से स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान (एसबीपी) में दो अरब डॉलर जमा करा दिए गए हैं। वहीं हाल ही में पाकिस्‍तान और आईएमएफ के बीच स्‍टाफ लेवल एग्रीमेंट को मंजूरी मिली है। इसके बाद उसे तीन अरब डॉलर की मदद संगठन की तरफ से मिलेगी। वित्‍त मंत्री ने ट्विटर पर सऊदी की तरफ से मिली मदद के बारे में बताया है।

IMF की 9 महीने तक मिलेगी मदद

डार ने मीडिया को बताया, ‘स्‍टेट बैंक को सऊदी अरब (Saudi arabia) साम्राज्य से दो अरब डॉलर की जमा राशि प्राप्त हुई है। डार ने कहा कि इस मदद की वजह से केंद्रीय बैंक में विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। 14 जुलाई को यह राशि मुद्रा भंडार में दिखने लगेगी। पाकिस्‍तान का आईएमएफ के साथ जारी प्रोग्राम 30 जून को खत्‍म हो गया था। इससे पहले स्टैंडबाय अरेंजमेंट के तहत कम समय के लिए आईएमएफ डील (IMF) पर साइन हुए।

ये भी पढ़े: कर्ज के दलदल में गले तक फंसे Pakistan को IMF का झटके पे झटका, श्रीलंका को दिए इतने अरब

कर्ज बने रुकावट

साल 2019 में आईएमएफ ने 6.5 अरब डॉलर वाले कर्ज प्रोग्राम को पाकिस्‍तान के लिए मंजूर‍ी दी थी। अब इसमें से 2.5 अरब डॉलर की राशि मिलनी बाकी है। आईएमएफ अधिकारी नाथन पोर्टर ने अपने बयान में यह बात कही थी कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को हाल के दिनों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है जिसमें विनाशकारी बाढ़ और यूक्रेन में युद्ध के बाद जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी प्रमुख है। आसमान छूती महंगाई और नियंत्रित आयात के बीच देश के पास बस एक महीने का ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा था। विश्लेषकों का कहना था कि आईएमएफ बेलआउट के अभाव में पाकिस्तान का आर्थिक संकट डिफॉल्‍ट में बदल सकता था। डार ने मदद के बाद पीएम शहबाज शरीफ की तरफ से सरकार की मदद करने के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को भी धन्यवाद दिया।