Hindi News

indianarrative

Saudi Arab के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीत की तबियत खराब, किंग फैसल अस्पताल में हो रहा है इलाज

Saudi Arabia King Health News

छियासी (86) साल बुजुर्ग सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट आ रही है। अमेरिका से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर बारीक निगाह रख रही है। किंग सलमान को किंग फैसल अस्पताल  में भर्ती करवाया गया है।

सऊदी प्रेस एजेंसी ने किंग सलमान के स्वास्थ्य में आ रही गिरावट की पु्ष्टि है। बयान में कहा गया है कि सलमान (Salman Bin Abdul Aziz) को मेडिकल टेस्ट के लिए जेद्दा के लाल सागर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 86 वर्षीय किंग सलमान ने साल 2020 में गॉल ब्लैडर (Gallbladder) की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद इसी साल मार्च में उनके हृदय पेसमेकर (Heart Pacemaker) की बैटरी बदली गई थी।

जानकारी के मुताबिक, 86 वर्षीय किंग को सऊदी बंदरगाह शहर जिद्दा के किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सम्राट के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है। क्योंकि राजशाही के सारे अधिकार उनके पास हैं। किंग सलमान साल 2015 में सऊदी अरब के सिंहासन पर बैठे थे। वह 16 जून 2012 से 23 जनवरी 2015 तक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस रहे। इसके बाद, उन्होंने अपने 36 वर्षीय बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया।

इस साल की शुरुआत में स्थानीय मीडिया ने बताया था कि दिल के पेसमेकर की बैटरी बदलने के लिए किंग सलमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें साल 2020 में भी अस्पताल में गॉल ब्लैडर की सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था। अब किंग के गॉल ब्लैडर में फिर से सूजन की शिकायत मिली है। जिसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया है।