पाकिस्तान की सत्ता में परिवर्तन के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नई सरकार एक्शन लेना शुरू कर दी है। दरअसल, इरमान खान की सरकार जब गिर रही थी तो उस दौरान उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सहेली पैसे लेकर विदेश भाग गई थीं। उस दौरान कहा जा रहा था कि, एक मामले में उन्होंने मोटा भ्रष्टाचार किया है और उन्हें विदेश भगाने में इमरान खान का बड़ा हाथ रहा है। अब नई सरकार ने एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था ने गुरुवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी की करीबी दोस्त फराह खान के खिलाफ आय से अधिक अवैध संपत्ति मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था के डीजी को फराह खान के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया गया है। माना जा रहा है कि, पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद फराह खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनके पति अहसन जमील गुज्जर पहले ही अमेरिका जा चुके हैं। इसलिए वह 3 अप्रैल को ही दुबई पहुंच गई थी। इसी दिन पाक नेशनल असेंबली में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया था।
बता दें कि, फराह पर विपक्ष का आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों को मनपसंद पद दिला कर मोटी रकम कमाई है। यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा घोटाला है और फराह ने 600 करोड़ पाकिस्तानी रुपये वसूले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल)-एन उपाध्यक्ष मरियम का दावा है कि फराह का भ्रष्टाचार इमरान और बुशरा की शह पर चल रहा था। इमरान को डर है कि सत्ता हाथ से जाते ही उनके घोटाले सामने आ सकते हैं।