Hindi News

indianarrative

इमरान खान ने शहबाज शरीफ को सऊदी अरब में भी नहीं छोड़ा, काबा में भीड़ ने मचाया चोर-चोर का शोर! देखें पूरा Video

सऊदी अरब पहुंचे Pak PM शहबाज शरीफ का 'चोर-चोर' कहकर हुआ स्वागत

पाकिस्तान की राजनीति में आया भूचाल तो थम गया है लेकिन, देश की अर्थव्यवस्था का तूफान अभी नहीं थमा है। नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सामने कई सारी चुनौतियां हैं। पाकिस्तान में तेल की कीमतों में भारी इजाफा होने वाला है। साथ ही राशन से लेकर लगभग सारे खाने की चीजों में भारी वृद्धि हो चुकी है। उधर विश्व कर्ज बोझ भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जहां देश में आए इन मूल चीजों से निपटना चाहिए तो नए पीएम शाहबाज शरीफ बीबी बच्चों संग  सऊदी अरब पहुंच गए हैं। लेकिन, यहां उनका स्वागत अलग अंदाज में हुआ है। यहां पर लोगों ने उनका स्वागत 'चोर-चोर' कहकर किया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल को सऊदी अरब में इमरान खान के समर्थको की नाराजगी का सामना करना पड़ा। ऐसा बतााया जा रहा है कि इमरान खान ने पहले ही वहां अपने आदमी भेज रखे थे,जिन्होंने शहबाज शरीफ के मस्जिद में घुसते ही 'चोर-चोर' के नारे लगाने शुरू कर दिए थे।  इस घटना के बाद सऊदी अरब की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद शरीफ पहली बार सऊदी अरब दौरे पर गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मस्जिद-ए-नवाबी में जाते हुए प्रतिनिधिमंडल का लोग विरोध कर रहे हैं। साथ ही उन्हें देखकर 'चोर-चोर' नारे भी लगाए जा रहे हैं। वीडियो में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान अखबार के हवाले से एजेंसी ने बताया कि मरियम औरंगजेब ने इस घटना के लिए नाम लिए बगैर इमरान खान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मैं इस पवित्र भूमि पर इस व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहती, क्योंकि मैं इस जमीन का इस्तेमाल सियासत के लिए नहीं करना चाहती। लेकिन उन्होंने (पाकिस्तान) समाज को खत्म कर दिया। पीएम शरीफ के साथ कई नेता और अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि, शरीफ इस यात्रा के दौरान सऊदी अरब से 3.2 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त पैकेज चाहते हैं। सऊदी अरब ने पहले ही कर्ज से जूझ रहे देश को 3 बिलियन डॉलर के डिपॉजिट दिया है।