Hindi News

indianarrative

India के खिलाफ PM Shahbaz Sarif को बोलना पड़ा भारी, पाकिस्तानी जनता ने कहा, बंद करो ये गंदा खेल, कब तक हमे बनाते रहोगे…

भारत के खिलाफ बोले- PM Shahbaz Sarif तो पाकिस्तानी जनता ने ही सिखा दिया पाठ

पाकिस्तान वो मुल्क है जो जान बूझ कर चर्चाओं में बने रहने की कोशिश करता है। बिना मतलब ही भारत के कामों में टांग अड़ाता रहता है। अब नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी सत्ता में आते ही भारत को लेकर राजनीति करनी शुरू कर दी। अब तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि, उनकी ही जनता ने उनकी लंका लगा दी है और भड़क गए हैं। दरअयल यह मामला पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत का है जिसका नाता शरीफ कश्मीर से जोड़ रहे हैं।

बता दें कि, अल-जजीरा ने वेस्ट बैंक में अपनी पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत का आरोप इजरायली सेना पर लगाया है। शिरीन की मौत के बाद दुनिया भर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इजरायली सेना पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इस केस में भारत को भी जबरन घसीट लिया है और इसी के बाद पाकिस्तान के लोगों ने शहबाज पर भी निशाना साधा है। शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट में कहा है कि अल-जजीरा से जुड़ी पत्रकार शिरीन की इजरायली सेना के हाथों हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। उत्पीड़ित लोगों की कहानियां सुनाने वालों की आवाज को चुप कराना इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और भारत द्वारा अधिकृत कश्मीर में नियोजित रणनीति का हिस्सा है।

उनके इस ट्वीट पर पाकिस्तान के लोग जमकर भड़क उठे। हकीम बलोच ना के एक शख्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि, शाहबाज शरीफ अपने अगले ट्वीट में बलूच पत्रकारों के अपहरण, उत्पीड़न और हत्या की भी निंदा करेंगे, जिन्हें पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाया गया था क्योंकि, वे बलूचिस्तान के उत्पीड़ित लोगों की कहानियां बता रहे थे। वहीं, कुछ लोगों ने ट्वीट कर शरीफ को धोखेबाज बताया है। लोगों ने कहा है कि, कुछ ही घंटे पहले आपने भारत के साथ ट्रेड शुरू करने की मंजूरी दी और अब आप भारत पर निशाना साध रहे हैं। कब तक पाकिस्तान की आम जनता को बेवकूफ बनाते रहेंगे। गंदे खेलों की कोई सीमा भी है क्या।