Hindi News

indianarrative

Pakistan: शिया मुसलमानों पर अत्याचार कराची में 14 साल की शिया लड़की अगवा, सुन्नी इमाम ने मां-बाप को दुत्कार कर भगाया

14 साल की शिया लड़की कराची से अगवा!

कराची में एक सुन्नी बहुल्य इलाके में 14 साल की शिया लड़की अगवा हो जाती है। उसके मां-बाप पास की मस्जिद जाते हैं और इमाम से गुहार लगाते हैं कि लाउडस्पीकर से अपील कर दें कि लड़की को उसके मां-बाप के पास पहुंचा दिया जाए। मस्जिद के इमाम ने बेवस मां-बाप को मस्जिद से दुत्कार कर भगा दिया। इमाम ने कहा कि वो शिया हैं, और मस्जिद सुन्नियों की है। सुन्नियों की मस्जिद से शियाओँ की मदद नहीं की जा सकती। पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार पर कराची से लेकर इस्लामाबाद सन्नाटा है किसी भी राजनीतिक नेता या सामाजिक कार्यकर्ता या मानवाधिकारवादियों ने इस शिया परिवार के साथ हो रहे अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं कहा है।  

दर असल, कराची की रहने वाली 14साल की दुआ जेहरा काजमीपिछले कई दिनों से लापता हैं। उसके माता-पिता ने कहा किया कि कराची की एक स्थानीय मस्जिद ने लड़की के अगवा होने और उसके घर वापसी की अपील करने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वे लोग शिया मुसलमान हैं। लड़की के पिता ने कहा कि उन्होंने बच्ची के नाम का ऐलान करने के लिए मस्जिद में जाकर गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने नाम लेने से इनकार कर दिया।

दुआ काजमी के पिता ने कहा, ‘जिस दिन मेरी बच्ची गुम हुई, मैंने मस्जिद में जाकर उसके नाम का ऐलान करवाने की कोशिश की। मस्जिद में कहा गया कि हम इस नाम का ऐलान नहीं कर सकते, क्योंकि वह शिया मुस्लिम है।’दुआ के पिता ने कहा कि वह पिछले 1.5साल से स्कूल भी नहीं जा रही थी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी बेटी नहीं मिली तो वह पूरे परिवार के साथ गवर्नर हाउस के सामने आत्महत्या कर लेंगे।

दुआ की मां ने बिलखते हुए कहा, ‘मैं अपनी बेटी को जिंदा देखना चाहती हूं। मैं 2बच्चों की मां हूं। मैं जैनब की तरह उसकी लाश नहीं लूंगी। अगर मेरे पास उसकी लाश लाई गई तो मैं उसे गवर्नर हाउस के बाहर रखूंगी।’ रिपोर्ट्स के मतुाबिक, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची पुलिस को निर्देश दिए हैं कि बच्ची को सुरक्षित बरामद किया जाए। इस बीच दुआ के पिता ने कहा है कि उनको फिरौती के लिए भी फोन आया था।

पाकिस्तान के कराची के गोल्डन टाउन इलाके में स्थित अपने घर के बाहर से गायब हुई बच्ची का पता लगाने की कोशिश मे पुलिस ने कई जगह रेड भी डाली है। इसी कड़ी में पुलिस ने संगहार में रेड डाली थी, लेकिन वहां से जो लड़की बरामद हुई वह दुआ नहीं थी। घटना के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि वहां लड़की को जबरदस्ती रखा गया था, और अब वह उसके घर और परिवार से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।