Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में श्रीलंकाई मैनेजर की मॉब लिंचिंग, जिंदा जलाया! इमरान खान के निजाम में शर्मनाक वारदात

तालिबान की राह पर चल रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान में इन दिनों जो हालात चल रहे हैं उसे देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान अब तालिबान की राह पर चल रहा है। इस वक्त पाकिस्तान में जो घटना हुई है वो बेहद ही दिल दहला देने वाली और शर्मनाक है। इस घटना को लेकर पाकिस्तान की दुनिया भर में निंदा हो रही है। पाकिस्तान एक श्रीलंकाई नागरिक को मार-मारकर अधमरा कर दिया गया फिर भीड़ ने उसे बीच सड़क पर जिंदा जला दिला। ईशनिंदा के आरोप में श्रीलंकाई मैनेजर को जिंदा जलाया गया है।

पाकिस्तान के सियालकोट के वजीराबाद रोड पर एक मल्टीनेशनल फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रीलंकाई एक्सपोर्ट मैनेजर को जिंदा जला दिया। मैनेजर को पबले फैक्ट्री से खींचकर बाहर निकाला, फिर उसकी गाड़ी पलट दी और उसेके बाद भीड़ ने उसे बेरहमी से लाठी डंडों से मार-मारकर अधमरा कर दिया उसके बाद बीच सड़क पर उसे जिंदा जला दिया। इसी कंपनी में श्रीलंका के प्रियांथा कुमारा एक्सपोर्ट मैनेजर थे।

सबसे बड़ी बात यह है कि, वहां खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। आम पाकिस्तानी नागरिक तक हिंसा के विरोध करने की बजाव वीडियो बना रहे थे। इसके साथ ही ये लोग नारेबाजी भी कर रहे थे। इस घटना की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान की चारो ओर थू-थू हो रही है। अहर वायरल वीडियो सो ध्यान से सुना जाए तो इसमें पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन के लोग लब्बैक लब्बैक की नारेबाजी कर रहे हैं जो यह बता रही है कि इस अमानवीय घटना को पाकिस्तान के कट्टर संगठन तहरीक-ए-लब्बैक यानी TLP ने अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि ईशनिंदा के आरोप में श्रीलंकाई मैनेजर को जिंदा जलाया है। दुनियाभर में पाकिस्तान की इस क्रूर घटना की निंदा हो रही है। श्रीलंकाई नागरिक प्रियांथा कुमारा साल 2010 से पाकिस्तान में रह रहे थे। सियालकोट की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर थे। ये कंपनी तीन हजार से ज्यादा पाकिस्तानियों को रोजगार देती है।