Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान को तालिबान की खरी-खरी,कहा-अफगानिस्तान नहीं,पाकिस्तान में हैं टीटीपी आतंकी!

पाकिस्तान को तालिबान की खरी-खरी

टीटीपी आकंतियों को लेकर तालिबान ने बड़ा खुलासा किया है। टीटीपी आतंकी पाकिस्तान में खूनी हमला कर रहा है,और पाकिस्तान अफगानिस्तान पर इसका दोष मढ रहा है। इधर, तालिबान ने कहा है –अफगानिस्तान में नहीं ,पाकिस्तान में हैं टीटीपी आतंकी और इसके लिए शहबाज सरकार है जिम्मेदार। तालिबान ने खुलासा किया है कि टीटीपी आतंकी पाकिस्तान के कबायली इलाके में रह रहा है।

इधर, पाकिस्तान और तालिबान के बीच तहरीक-ए-तालिबान आतंकियों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों एक दूसरे के ऊपर दोष मढने में लगे हुए हैं, लेकिन इन सबके बीच तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने साफ तौर पर कहा है कि टीटीपी आतंकी अफगानिस्तान के अंदर नहीं , बल्कि वो पाकिस्तान के कबायली इलाके में मौजूद है।

तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने साफ तौर पर कहा कि टीटीपी आतंकी पाकिस्तान में लिहाजा ये आतंकी इस्लामाबाद की जिम्मेदारी है,न कि हमारी।

दरअसल, टीटीपी आतंकी पाकिस्तानी सेना के लिए काल बन गए हैं,वो अक्सर सैनिकों की हत्या कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना प्रमुख और शहबाज सरकार कई बार तालिबान को टीटीपी को लेकर चेतावनी भी दे चुके हैं,बावदूज तालिबान पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा।

अफगानिस्तान में अगस्त 2021 में तालिबान सरकार आने के बाद से ही टीटीपी आतंकियों ने पाकिस्तान सेना और आम नागरिकों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। जिसके बाद से ही लगातार पाकिस्तान तालिबान से इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।

तालिबानी प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा ‘टीटीपी अफगानिस्‍तान में नहीं है, वो पाकिस्‍तान के कबायली इलाके में हैं। इसलिए पाकिस्‍तान के अंदर की जिम्‍मेदारी उनकी है, हमारी नहीं।’

डूरंड लाइन को लेकर भी दोनों में है विवाद

पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच विवाद का एक मुख्य वजह सीमा रेखा डूरंड लाइन भी है। यह सीमा रेखा 2,640 किमी है और इसे अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था। पाकिस्तान का मानना है कि डूरंड लाइन ही आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा है, लेकिन अफगानिस्तान इस लाइन को नहीं मानता है।