अंतर्राष्ट्रीय

कंगाल पाकिस्‍तान को ‘पालतू’ तालिबान ने दिखाई आंख, बिलावल की ऐसे उड़ाई धज्जियां

 पाकिस्तान में इस वक्त कही तरह की तबाही मची हुई है। सबसे बड़ी तो आर्थिक तबाही मची हुई है। देश कंगाली के कगार पर है। न खाने के लिए पैसा है न लोन चूकाने के लिए। बिजली की भारी संकट है, सब्जियां तक मुल्क में नहीं बची हैं। इसी तरह हर जरूरतों की सामानों की कमी के पाकिस्तान जूझ रहा है। देश के डिफाल्ट होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। हाल ये है कि, पाक सरकार को अमेरिका में स्थित अपने दूतावास की इमारतों को बेचना पड़ रहा है। वहीं अफगानिस्‍तान पर कब्‍जे के बाद अब तालिबानी (Taliban)आतंकियों और पाकिस्‍तान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। तालिबान के राज में जहां तहरीक-ए-तालिबान (TTP) आतंकी लगातार पाकिस्‍तानी सेना और पुलिस पर भीषण हमले कर रहे हैं, वहीं अब तालिबानी आतंकियों ने पाकिस्‍तान से लगी तोर्खम सीमा को ही बंद कर दिया है।

तोर्खम पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच एक प्रमुख व्‍यापारिक सीमा है। तालिबान ने कहा है कि पाकिस्‍तान अपने वादों को पूरा नहीं कर रहा। तालिबान के विदेश मंत्रालय ने टीटीपी को लेकर भी पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है। तालिबान के तोर्खम के आयुक्‍त ने कहा कि बॉर्डर प्‍वाइंट को यात्रा और ट्रांजिट ट्रेड के लिए बंद कर दिया गया है। तालिबानी आयुक्‍त मौलवी मोहम्‍मद सिद्दीकी ने ट्वीट करके कहा, ‘पाकिस्‍तान ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है और इस वजह से हमारे नेतृत्‍व के निर्देश पर इस सीमा को बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़े: Taliban के लिए काल बना दोस्‍त पाकिस्‍तान,अफगान में चली कश्‍मीर वाली नापाक साजिश का खुलासा

तालिबान ने बिलावल को दी नसीहत

तालिबान ने यह नहीं बताया है कि पाकिस्‍तान ने किन वादों को पूरा नहीं किया है। अपुष्‍ट खबरों के मुताबिक तालिबानी इस बात से भड़के हुए हैं कि पाकिस्‍तान ने इलाज के लिए आने वाले अफगान नागरिकों को प्रतिबंधित कर दिया है। इस सीमा चौकी को बंद करने से पाकिस्‍तान को भी बड़ा झटका लगा है जो इस रास्‍ते से मध्‍य एशिया के देशों तक व्‍यापार करता है। तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता कहर बाल्‍खी ने पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री बिलावल को चेतावनी देते हुए कहा, अफगानिस्‍तान की सुरक्षा दुनिया के कई देशों से ज्‍यादा बेहतर है।

इससे पहले बिलावल म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन में कहा था, हम अफगानिस्‍तान पर हमला नहीं करना चाहते हैं, उनका पीछा नहीं करना चाहते हैं जो भूतकाल की गल्तियों को दोहराना होगा। बिलावल ने कहा था कि पाकिस्‍तान तालिबान से अपेक्षा करता है कि वह आईएसकेपी और अन्‍य आतंकी गुटों के खिलाफ ऐक्‍शन ले जो अफगानिस्‍तान में सक्रिय हैं। उन्‍होंने माना कि तालिबान के कब्‍जे के बाद पाकिस्‍तान में सुरक्षा हालात बदतर ही हुए हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago