Hindi News

indianarrative

Pakistan के लिए नासूर बन बैठा Taliban! अप्रैल में अचानक बढ़ गए आतंकी हमले- इतने लोगों को हुई मौत

आतंकी हमलों से दहल रहा Pakistan

आतंकियों को पाल पोस कर बड़ा करने वाले वाले पाकिस्तान को ये नहीं पता था कि जिस आतंकियों को पाल रहा है और भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है वहीं आतंकि उसके लिए एक दिन नासूर बन बैठेंगे। यही आतंकी एक दिन उसी के मुल्क को बम धमाकों से दहलाएंगे। इस वक्त पाकिस्तान का आलाम यह है कि, सिर्फ अप्रैल में 34 आतंकी हमले हुए जिसमें 55 लोगों की मौत हुई है।

दरअसल, पाकिस्तान और तालिबान के बीच जब से दुश्मनी शुरू हुई है तब से पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामलों में वृद्धि होती जा रही है। मार्च की तुलना में अप्रैल में आतंकी हमलों की संख्या 24 प्रतिशत बढ़ गई है। एक संस्थान की ओर जारी किए गए आंकड़ों में ये बात कही गई है। पाकिस्तान संघर्ष एवं सुरक्षा अध्ययन संस्थान (PICSS) ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अप्रैल में आतंकवादियों ने 34 हमले किये, जिनमें 34 सुरक्षा कर्मियों समेत कुल 55 लोगों की मौत हुई। इन हमलों में मारे गए लोगों में 13 आम नागरिक जबकि आठ आतंकवादी भी शामिल हैं। इसके अलावा इन हमलों में कुल 25 लोग घायल हुए, जिनमें 11 सुरक्षाकर्मी और 14 आम नागरिक थे।

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2022 में पाकिस्तान में कुल 26 आतंकवादी हमले हुए थे, जिनमें 115 लोगों की मौत हुई और 288 लोग घायल हुए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ज्यादातर हमले संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों या कबायली क्षेत्र में हुए। इसके बाद मुख्य खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत रहे। वहीं, बलूचिस्तान की बात करें तो यहां हुआ चार आतंकवादी हमलों में एक सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक सुरक्षा अधिकारी और चार नागरिक घायल हो गए। सिंध में चार आतंकवादी हमले हुए, जिनमें चार नागरिक और एक आतंकवादी मारा गया। कराची में हुए हमलों में, कराची विश्वविद्यालय में चीनी शिक्षकों को ले जा रही वैन पर हुआ आत्मघाती हमला भी शामिल है। पंजाब में अप्रैल में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ। इस बीच, सुरक्षा बलों ने 22 बार आतकंवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनमें 11 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 27 आतंकवादी मारे गए। ज्यादातर गिरफ्तारियां पंजाब में हुईं।