पाकिस्तान की आर्थिक हालत बिगड़ी हुई है। अनाज को लेकर हाहाकार मचा हुआ है,लेकिन पाकिस्तानियों के मिज़ाज ऐसे हैं कि वह तबाही की मानसिकता से बाहर आने को तैयार ही नहीं हैं। ऐसा ही एक वाक़या तब सामने आया,जब एक ग्रीक पत्रकार ने पनडुब्बी के सामान की मांग को लेकर पाकिस्तान पर कटाक्ष किया,और इसके बदले एक सत्यापित ट्विटर अकाउंट से ख़ुद की पहचान फ़ैसल नसीर (कथित तौर पर उच्च रैंकिंग वाले पाकिस्तानी सेनाकर्मी) बताने वाले वाले ने उस पत्रकार को धमकी दे डाली और उसे याद दिलाया कि पाकिस्तान के पास परमाणु मिसाइल है और यह मिसालइल ‘ग्रीस तक अपनी पहुंच रखती है’।
उसने आगे बताया कि रमज़ान के इस्लामी पवित्र महीने में युद्ध ज़रूर प्रतिबंधित है, लेकिन अगर कोई पाकिस्तानियों को ‘भिखारी’ कहता है, तो पाकिस्तानी दूसरे देश को परमाणु हमले की धमकी देने का मौका हाथ से जाने नहीं देंगे।
I really cannot understand the audacity Pakistan has to ask Greece for submarine batteries and other essential equipment considering their Turkophilia reaches such levels that Pakistani pilots even once violated Greek airspace. Beggars will be beggars… https://t.co/uuczvhaHc0
— Paul Antonopoulos 🇬🇷🇨🇾 (@oulosP) April 6, 2023
यह सब तब शुरू हुआ जब ग्रीक पत्रकार पॉल एंटोनोपोलोस ने ट्वीट किया कि कैसे पाकिस्तान सबसे ख़राब आर्थिक संकटों में का सामना करते हुए भी ग्रीस से पनडुब्बी का सामान ख़रीदना चाहता है।
पाकिस्तान में रमज़ान के दौरान आटे की सब्सिडी को लेकर भगदड़ मची हुई है। दंगों में लोगों की जान चली जा रही है और कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में तो आटा मिल पाना भी मुहाल हो गया है। असल में इसी बीच पाकिस्तान ने ग्रीस से पनडुब्बी के सामान मांगे हैं।लेकिन, पनडुब्बियों के लिए बैटरी और अन्य उपकरणों के लिए पाकिस्तान के इस अनुरोध को ग्रीस ने ख़ारिज कर दिया है। एंटोनोपोलोस ने इस लेख का लिंक पोस्ट किया है और कहा है कि कैसे पाकिस्तान ग्रीस से इस तरह की मदद मांगने का दुस्साहस कैसे कर सकता है, जबकि उनके पायलटों ने एक बार कथित तौर पर ग्रीक हवाई क्षेत्र का उल्लंघन तक किया है।
रिपोर्टों के अनुसार, नवंबर 2019 में डोगू अकडेनिज़-19 संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास के दौरान ग्रीस ने अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा था। ग्रीस ने पाकिस्तान पर P-3 ओरियन विमान को ग्रीक हवाई क्षेत्र में उड़ाने का आरोप लगाया था, जिसके बारे में कहा गया कि यह अपनी तरह की पहली घटना थी।
एंटोनोपाउलोस ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए ‘भिखारी तो भिखारी ही रहेंगे…’ जैसी टिप्पणी के साथ अपनी बात पूरी की थी।
एंटोनोपोलोस के इसी ट्वीट के बदले फ़ैसल नसीर नाम से ट्वीटर एकाउंट चलाने वाले एक पाकिस्तानी शख़्स ने उन्हें धमकी दी और याद दिलाया कि पाकिस्तान मिसाइलों वाला एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है,जिसकी मारक क्षमता ‘ग्रीस तक भी हो सकती है।’
Be careful what you wish for! Remember, Pakistan is a nuclear power with missiles that can reach Greece.
Pak Army is ready to defend the honour of our nation! https://t.co/7S5vt373ik
— Faisal Naseer (@FaisalNaseerDGC) April 7, 2023
फ़ैसल नसीर ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना अपने देश के ‘सम्मान’ की रक्षा के लिए तैयार है।
वहीं एंटोनोपोलोस ने उस ट्वीटर एकाउंट चलाने वाले फ़ैसल मीर को याद दिलाया कि सबसे शक्तिशाली पाकिस्तानी मिसाइल की पहुंच ग्रीस तक तो मुश्किल ही है।अगर शाहीन 3 मिसाइल से भी फ़ायरिंग की भी जाती है, तो संभव है कि ईरान तक कहीं जा गिरे।
Maximum reach of Shaheen-III (allegedly) – 2,750 km.
Distance between Greece and Pakistan – 4,395km.
Perhaps defend the honour of your nation with education, and no, indoctrination in madrassa’s is not considered an education. https://t.co/zB6nfhGZBF
— Paul Antonopoulos 🇬🇷🇨🇾 (@oulosP) April 7, 2023
पाकिस्तान बात-बात पर अपने मिसाइल का हवाला देता है और मामूली सी बात पर भी अपनी मिसाइलें चला देने की धमकी दे डालता है। मई 2021 की एक ऐसी ही मिसाल है,जब हमास और इस्लामी आतंकवादियों ने इज़राइल पर हमला करना जारी रखा था, तो पाकिस्तानी न केवल फ़िलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखा रहा थे, बल्कि अपने तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को दुनिया को दिखाने के लिए उकसा रहे थे कि पाकिस्तान कैसे एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है। उस समय कई पाकिस्तानियों ने इमरान ख़ान से इज़रायल की तरफ़ शाहीन मिसाइल दागने का आग्रह किया था।
फ़ैसल नसीर यहीं तक नहीं रुका। एंटोनोपोलोस के जवाब से वह भन्ना गया और कहा कि उनके एफ़-16 ‘परमाणु पेलोड’ को किस तरह एंटोनोपोलोस के दरवाज़े तक गिराया जा सकता है।
We have F16 fighter jets that can arrive right on your doorstep to drop the nuclear payload!
I am a distinguished General so trust me when I say you better stop your rants against Pakistan immediately or there will be no life in Greece for centuries! https://t.co/YdFure9GcY
— Faisal Naseer (@FaisalNaseerDGC) April 7, 2023
इस पर कई लोग और सामने आ गए। जवाब देते हुए दूसरे कई लोगों ने लिखा कि भिखारी जैसे ताने पर किसी देश को परमाणु धमकी देना कितना ओछा विचार है, और वह भी तब,जब देश के सामने खाने का संकट है और किसी तरह इस समय वह अपने संकट से निपटने की कोशिश कर रहा है।
NATO couldn’t even beat a ragtag army of madrassa students with basic weapons. They tried for decades and eventually ran out of Afghanistan like cockroaches.
Do you think the same NATO can beat the most highly disciplined and professional army in the world?#Markhor https://t.co/nM7ZZZyIxB
— Faisal Naseer (@FaisalNaseerDGC) April 7, 2023
फ़ैसल नसीर ने इन बातों का भी एक अजीब अंदाज़ में दावा किया कि मदरसे के छात्र ‘बुनियादी हथियारों’ के साथ भी नाटो सैनिकों को हरा सकते हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान के मदरसों में कौन से ‘बुनियादी हथियार’ हैं और वे वैध हैं भी कि नहीं। उसने कहा कि पाकिस्तान के मदरसों में पल रही ‘सबसे उच्च अनुशासित और पेशेवर सेना’ नाटो बलों का मुक़ाबला कर सकती है।
You have until midnight to delete your derogatory tweets against Pakistan.
Your foreign minister has been informed!
🕛 https://t.co/YdFure9GcY pic.twitter.com/QEoBNTj8TF
— Faisal Naseer (@FaisalNaseerDGC) April 7, 2023
इसके बाद उन्होंने यूनानी पत्रकार को धमकी दी कि उनके इस ‘अपमानजनक’ ट्वीट्स की सूचना उनके विदेश मंत्रालय को दी गयी है और उन्हें हटाने के लिए उन्हें आधी रात तक का समय दिया गया है। उन्होंने एक अतिरिक्त ख़तरे के रूप में परमाणु बम का एक GIF भी साझा किया।
Greek foreign ministry has officially apologised.
Paul has been arrested and will face a trial. His tweets are being deleted.
😏#Markhor https://t.co/YAMw68R4Ds
— Faisal Naseer (@FaisalNaseerDGC) April 7, 2023
You have until midnight to delete your derogatory tweets against Pakistan.
Your foreign minister has been informed!
🕛 https://t.co/YdFure9GcY pic.twitter.com/QEoBNTj8TF
— Faisal Naseer (@FaisalNaseerDGC) April 7, 2023
कुछ ही मिनटों बाद फ़ैसल नसीर ने दावा किया कि यूनानी विदेश मंत्रालय ने उस ट्वीट के लिए ‘माफ़ी मांग ली’ है, जिसमें ग्रीक पत्रकार ने पाकिस्तानियों को भिखारी कहा था।
Update: We have demanded from the Greek government that Paul is extradited to Pakistan, so he can face sedition charges here.
Pak Army has subjugated Greek government within a matter of minutes!
Moral of the story: Don’t mess with nuclear Pakistan 😏
cc: Pajeetland https://t.co/hrMRjG42DL
— Faisal Naseer (@FaisalNaseerDGC) April 7, 2023
Greek foreign ministry has officially apologised.
Paul has been arrested and will face a trial. His tweets are being deleted.
😏#Markhor https://t.co/YAMw68R4Ds
— Faisal Naseer (@FaisalNaseerDGC) April 7, 2023
फिर कुछ ही पलों बाद फ़ैसल नसीर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने मांग की है कि एंटोनोपोलोस को पाकिस्तान में ‘प्रत्यर्पित’ किया जाए ताकि वह पाकिस्तानियों को भिखारी कहने के लिए पाकिस्तानी धरती पर ‘राजद्रोह के आरोपों’ का सामना कर सके। इसके बाद उसने नैतिकता का सबक़ देते हुए कहा कि किसी को ‘परमाणु पाकिस्तान के साथ खिलवाड़’ नहीं करना चाहिए।
इस बात के जवाब में एंटोनोपाउलोस तो बस कथित रूप से उस अनुभवी पाकिस्तानी सेना के जवानों के ट्वीट को रीट्वीट कर रहे हैं, जो ग्रीस को परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं।
इंडिया नैरेटिव इस बात की पुष्टि तो नहीं कर सकता कि फ़ैसल नसीर का यह ट्विटर अकाउंट वास्तव में पाकिस्तानी सेना के जवानों का है या नहीं। यह ट्विटर पर एक सत्यापित खाता ज़रूर है,हालांकि एलन मस्क की सनक के चलते इस बात की पुष्टि कर पाना कठिन है कि यह एक लैगेसी वेरिफ़ाइड एकाउंट है या ब्लू सब्सक्राइबर है। इसके अलावा, अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ऐसा कोई सैन्यकर्मी मौजूद है या नहीं। Google रिसर्च से यह बात ज़रूर पता चलती है कि कोई फ़ैसल नसीर वास्तव में एक पाकिस्तानी सेना का जवान है और उसके पास एक Change.org याचिका में बताया गया है कि वह मनोरोगी है और उसे हटाने की मांग की गयी है। हालांकि, हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि क्या वही कथित मनोरोगी ट्वीट कर रहा था और ग्रीस को परमाणु हमले की धमकी दे रहा था। हालांकि, इस बात की भी संभावना है कि यह एक ट्रोल एकाउंट हो,क्योंकि पाकिस्तानियों का पिछला रिकॉर्ड बताता है कि वह छल-कपट से बाज़ नहीं आता और किसी भी परिणाम को पाने के लिए वह किसी भी तरह के हथियार का इस्तेमाल कर सकता है।