Hindi News

indianarrative

Pakistan की हैवानियत! गोरी लड़कियों का करते हैं रेप, ब्रिटैन की ग्रहमंत्री ने खोली पोल तो बौखलाई शाहबाज़ सरकार

Pakistan की हैवानियत! गोरी लड़कियों का करते हैं रेप

ब्रिटैन(Britain) की ग्रहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के खुलासे के बाद से खलबली मच गई है। ग्रहमंत्री ने एक बयान दिया जिसके बाद से पूरी दुनिया पाकिस्तान पर थू-थू कर रही है। सुएला ब्रेवरमैन ने कहा गोरी अंग्रेज लड़कियों का पाकिस्तानी रेप करते हैं। शहबाज सरकार सुएला ब्रेवरमैन के इस बयान से बौखला गई है और अंजाम भुगतने तक की धमकी तक दे दी है। सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि ब्रिटेन में पाकिस्तानी (Pakistan) मूल के नागरिक गैंग को बढ़ावा दे रहे हैं। आरोप लगाते हुए उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन ने इस पर आंख मूंद रखी है। सुएला ब्रेवरमैन ने आगे कहा कि गोरी लड़कियों के कभी-कभी मुश्किल हालात में होने के दौरान उनका रेप किया गया, नशीला पदार्थ दिया गया और बाल यौन उत्पीड़न गैंग या नेटवर्क में शामिल पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पुरुषों के ग्रुप ने उन्हें नुकसान पहुंचाया।

इस तरह की टिप्‍पणियां एक खतरनाक आदत को बढ़ावा देंगी: मुमताज जहारा

पाकिस्‍तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय ने ब्रेवरमैन के इस बयान पर नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहारा बलोच ने कहा, ‘इस तरह की टिप्‍पणियां एक खतरनाक आदत को बढ़ावा देंगी।’ ब्रेवरमैन को अप्रवासियों पर उनके कड़े रुख के लिए जाना जाता है। ब्रेवरमैन को नेशनल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू चिल्ड्रन (NSPCC) की तरफ से भी चेतावनी दी गई थी कि यौन उत्‍पीड़न करने वाले सिर्फ ‘एक बैकग्राउंड’ से नहीं आते हैं। सिर्फ नस्ल पर ध्यान देने से बाल उत्‍पीड़न की बात सोचना बेवकूफी होगी।

यह भी देखें: PoK में Sharda Corridor प्रस्ताव पारित, Pakistan में मची खलबली

जान लें कि सुएला ब्रेवरमैन ने इंटरव्यू में बाल यौन शोषण से निपटने के लिए ब्रिटिश सरकार की प्लानिंग का जिक्र करते हुए कहा था कि ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुष महिलाओं को निम्न, नाजायज तरह से देखते हैं और हमारे व्यवहार के प्रति पुराना और साफ तौर से जघन्य दृष्टिकोण अपनाते हैं।

क्या बोले ऋषि सुनक?

वहीँ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बच्चों और लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई रोकने वाले राजनीतिक रवैये की निंदा की। साथ ही, उन्होंने इस तरह के गिरोहों पर नकेल कसने के लिए एक नये कार्यबल (टास्कफोर्स) के लिए योजनाएं भी पेश की। सुनक ने नये कार्यबल को पेश करने से पहले लीड्स और मैनचेस्टर के अपने दौरे के कार्यक्रम से पहले एक बयान में कहा, ‘ महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।