Hindi News

indianarrative

दिल्ली से पाकिस्तान के बीच जितनी दूरी, यहां उतनी लंबी चमकी आसमान में बिजली, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

courtesy google

आपने आसमान में बिजली चमकते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन इस बार आसमान की बिजली ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसकी जानकारी विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने दी। बिजली की लंबाई दिल्ली की इस्लामाबाद से दूरी से भी ज्यादा थी। कहा जा रहा है कि बिजली की लंबाई करीब 770 किमी थी। अमेरिका में तीन राज्यों में फैली इस आकाशीय बिजली को मेगाफ्लैश कहा जा रहा है। अमेरिका के आसमान में बिजली की इतनी लंबी लकीर खिंची कि इसे एक साथ तीन राज्यों में देखा गया। यह अब तक चमकी सबसे लंबी बिजली का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें- भारत से पंगा लेना ड्रैगन को पड़ा महंगा, गलवान में हुई झड़प में चीन के 38 सैनिक की मौत, देखें ऑस्ट्रेलिया की ये रिपोर्ट

विश्व मौसम विज्ञान संगठन के रिकॉर्ड विभाग ने बताया है कि बिजली ने कुछ सेकेंड में जो दूरी तय की, उसे तय करने में एक हवाई जहाज को घंटों का समय लगेगा। इससे पहले सबसे लंबी बिजली का रिकॉर्ड ब्राजील में साल 2018 में चमकी बिजली के नाम था। इसकी चमक 709 किमी लंबी थी। बिजली की इस चमक का इतने बड़े हिस्से में दिखना एक असाधारण घटना थी। विज्ञान इसे नाप पा रहा हैं, जो यह दिखाता है कि विज्ञान कितनी तरक्की कर चुका है।' यह घटना बादलों के बीच, धरती से कई हजार फीट ऊपर हुई हालांकि चमकने के दौरान यह कई बार जमीन पर भी गिरी लेकिन इससे हुई किसी दुर्घटना के बारे में नहीं पता चला है।

यह भी पढ़ें- खानकाह नियाजिया का संदेश, तुष्टिकरण की राजनीति से बेहतर सबको मिले हक व हकूक

विश्व मौसम संगठन की ओर से यह जानकारी भी दी गई कि अमेरिका और ब्राजील, दोनों ही दुनिया के कुछ ऐसे इलाकों में आते हैं, जहां भयंकर तूफान आने की संभावना होती है, जिससे ऐसे 'मेगाफ्लैश' घटित होते हैं। आपको बता दें कि आकाशीय बिजली का संबंध बादल बनने की प्रक्रिया से है। धरती पर होने वाले वाष्पीकरण से बादलों का निर्माण होता है। इस प्रक्रिया के दौरान बादल आवेशित भी होते हैं यानी बादलों में ऋणात्मक और धनात्मक आवेश आ जाता है। अधिक आवेशित हो जाने के बाद इन बादलों के एक दूसरे से संपर्क का नतीजा आकाशीय बिजली के तौर पर दिखता है।