Hindi News

indianarrative

Pakistani बिजनेसमैन ने ही Pak को धो डाला,कहा-भारत से कुछ सीखो।

Pakistani बिजनेसमैन ने की भारत की तारीफ

Pakistani विशेषज्ञ ने भारत की चन्द्रयान-3 की सफलता पर पाकिस्तान को दिखाया आईना,कहा भारत से कुछ सीखो। पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने पाक को जमकर लताड़ा और कहा कि तुम एटम बनाने के फिराक़ में रहते हो,जबकि भारत नित नई इबारत लिख रहा है। पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने चन्द्रयान-3 की सफलता पर भारत की जमकर तारीफ कर डाली।

अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तान के विजनेसमैन साजिद तरार ने ISRO के चन्द्रयान-3 की सफलता पर भारत की जमकर तारीफ की है। साजिद तरार ने पाकिस्तान से कहा कि पाक को भारत और नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। आगे उन्होंने कहा, ‘अगर सीख नहीं सकते तो नकल ही कर लें, भारत नहीं तो बांग्लादेश ही सही।’ बिजनेमैन साजिद तरार ने कहा कि पाकिस्तान को सिर्फ बेवकूफ बनाने आता है।

चन्द्रयान-3 की सफलता पर भारत की हो रही तारीफ

चन्द्रयान-3 की सफलता के बाद पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रहा है। पूरी दुनिया में जहां ISRO को लेकर चर्चाएं चल रही है,वहीं, भारत के प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ मिला है।

भीख मिलने पर पाकिस्तान में जश्न

पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी जश्न का माहौल है, लेकिन इन खुशियों की वजह कोई स्पेस मिशन या सम्मान नहीं,बल्कि पाकिस्तान को मिलने वाली भीख है। दरअसल,आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तानी बिजनेमैन ने की मोदी की तारीफ

अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन साजिद तरार ने पत्रकार आरज़ू काज़मी के साथ बातचीत में दोनों देशों के इस अंतर पर खुलकर बात की। उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई।

साजिद तरार ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने भारत को सबसे बड़ा तोहफा राष्ट्रवाद का दिया है जो पाकिस्तान में बिल्कुल नहीं है। कम से कम उनकी तरक्की से राष्ट्रवाद ही सीख लें। अगर आप कोई अविष्कार करने की काबिलियत नहीं रखते हैं तो नकल करने में कोई हर्ज नहीं है। अगर आपको भारत और मोदी के नाम से शर्म आती है तो बांग्लादेश की कॉपी कर लें।’

IMF से कर्ज मिलते ही जश्न में डूबा पाकिस्तान

साजिद ने कहा, ‘नफरतों से आपने 76 साल कुछ नहीं सीखा। अब प्यार-मोहब्बत से भी कोशिश कर लें।’ आगे की बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी जब फ्रांस गए तो वहां हर जगह ‘मेक इन इंडिया’ लिखा हुआ था। दूसरी तरफ हम आईएमएफ से कर्ज मिलने का जश्न मना रहे हैं। हम क्यों ‘मेक इन पाकिस्तान’ नहीं कहते?’

‘भारतीय मीडिया देखा करो’

पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने पाक के बच्चों और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भारतीय मीडिया देखो ताकि पता चले कि पड़ोसी देश भारत में क्या तरक्की हो रहा है। वे क्या कर रहे हैं, कैसे कर रहे हैं और आप भी यह कर सकते हैं। आपको गुमराह किया जा रहा है।’

चन्द्रयान-3 के सफल लैंडिंग से भारत हो जाएगा एलीट क्लब में शामिल

फिर उन्होंने भारत के चंद्रयान-3 का जिक्र किया। साजिद ने कहा, ‘भारत ने चंद्रयान-3 लॉन्च किया है। अगर यह सफलतापूर्वक लैंड करता है तो भारत दुनिया के एक एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा और ऐसा करने वाला वह दुनिया का चौथा मुल्क बनेगा।’

यह भी पढ़ें-जर्मनी से Leopard 2 टैंक खरीदेगा यह देश, रूस यूक्रेन युद्ध से हुआ बेचैन