Hindi News

indianarrative

Afghanistan को तालिबान ने बना दिया नरक- एक बच्चे का पेट भरने के लिए मां दूसरे को बेचने पर मजबूर

Afghanistan को तालिबान ने बना दिया नरक

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से तालिबान ने देश को नरक बना दिया है। देश में मानवीय संकट गहराता जा रहा है आलम यह है कि लोगों के पास ना तो नौकरी है और ना ही पैसे बचे हैं। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से देश में भुखमरी बढ़ गई है और सर्दियों के मौसम में और ज्यादा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। अब आलम यह है कि मां अपने एक बच्चे का पेट भरने के लिए दूसरे बच्चे को बेच रही है।

यह भी पढ़ें- बेलगाम हुआ South Africa- कहा बिना ट्रैवर बैन और पाबंदियों के चौथी लहर से करेंगे मुकाबला

संयुक्त राष्ट्र खाद्य कार्यक्रम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, तालिबान के देश पर कब्जा करने और पश्चिम समर्थित सरकार के गिरने के बाद अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था तेजी से गिर रही है। आर्थिक संकट और नकदी की सीमित उपलब्धता ने भूख से पीड़ित एक नए वर्ग को जन्म दे दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, पहली बार खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे शहरी लोगों की संख्या ग्रामीणों के समान है। विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख डेविड बेसले ने कहा कि, उनकी टीम के पास देश में मानवीय आपदा को टालने के लिए बहुत कम समय है। अफगानिस्तान में जो हो रहा है वह बहुत ही भयावह है। मैं उन परिवारों से मिला जिनके पास कोई काम नहीं था, ना पैसा था और ना ही खाना था। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान का दौरा किया था।

यह भी पढ़ें- America ने दी China को चेतावनी, कहा- Taiwan के लिए हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे!

इसके आगे उन्होंने कहा कि, मैं ऐसी माओं से मिला, जिन्होंने अपने एक बच्चे का पेट भरने के लिए दूसरे बच्चे को बेच दिया। उन भाग्यशाली बच्चों से भी मिला, जिन्हें वक्त पर अस्पताल पहुंचाया गया। दुनिया अपनी पीठ नहीं मोड़ सकती क्योंकि अफहान लोग भूख से मर रहे हैं। मानवीय संगठनों ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान में बढ़ती ठंड और भुखमरी से दस लाख बच्चे अपनी जान गंवा सकते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि खाद्य असुरक्षा और सामूहिक भुखमरी नई तालिबान सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।