कंगाली की हाल में पाकिस्तान इस वक्त अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। मुल्क में हर चीजों की दामों में भारी वृद्धि आ चुकी है। खाने तेल से लेकर, आटा, चावल, दाल डालडा के साथ ही सारी चीजों के दामों में भारी इजाफा किया गया है। साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों में भी भारी वृद्धि है। ऐसे में शाहबाज सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है इस कंगाली से बाहर आने के लिए। इस बीच पाकिस्तान के एक मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो चाय की खपत में कटौती करें।
पाकिस्तान के योजना, विकास और स्पेशल इंसेंटिव के प्रमुख एहसान इकबाल ने इकॉनमी को बचाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, मैं देश से एक कप चाय कम पीने की अपील करूंगा। ऐसा पहली बार नहीं जब पाकिस्तान के किसी मंत्री ने ऐसा बयान दिया हो जिसके चलते उसकी पूरे देश के साथ दुनिया में भी खिल्ली उड़ी हो। इससे पहले भी कई मंत्री ऐसा बयान दे चुके हैं जिसके चलते पुरे मुल्क को शर्म से सिर झुकाना पड़ा है। एहसान इकाबल के इस अपील की पाकिस्तानी जमकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों ने कहा कि, सरकार को चाहिए कि घर-घर जाकर मॉनिटर करे कि कितने कितनी चाय पी। ट्विटर पर लोगों ने कहा है कि एहसान को चाहिए कि वह चाय और सुट्टा पीना बंद कर दें। लोगों ने शहबाज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इकॉनमी की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं तो कीजिए वरना चुनाव में आपकी विदाई भी तय है।
"میں یہ بھی قوم سے اپیل کروں گا کہ چائے کی ایک ایک پیالی کم کر دیں"۔معیشت بچانے کیلئے احسن اقبال کی عوام سے اپیل
Video Credit : @mugheesali81 pic.twitter.com/bcprIFDrTY
— Siasat.pk (@siasatpk) June 14, 2022
बता दें कि, पाकिस्तान एक आर्थिक तबाही के कगार पर खड़ा है। पाकिस्तान का सदाबहार दोस्त चीन भी उसे आर्थिक संकट से बचाने में विफल रहा है। शहबाज सरकार अगले तीन सालों में 6.4 अरब डॉलर का कर्ज चुकाकर अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा निर्धारित बेलआउट मानदंडों को पूरा करने का प्रयास कर रही है। वहीं, अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास पाकिस्तान अबतक 22 बार बेलआउट का अनुरोध कर चुका हैं, हालांकि वास्तविक सुधार पहलों की कमी रही है जिलके चलते पाकिस्तान को अब तक यहां से कोई मदद नहीं मिल सकी है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी तेजी से घट रहा है और पिछले एक साल से भी कम समय में आधे से भी कम रह गया है।