Hindi News

indianarrative

नई जंग की शुरुआत! TTP ने पेशावर की मस्जिद में बहाई खून की नदियां, कहा-अब बदला हुआ पूरा

पेशावर की मस्जिद में भीषण हमला

पाकिस्तान ने जब आतंक को जन्म देना शुरू किया था तब उसे पता नहीं था कि, एक दिन यही आतंकवादी उसके लिए नासूर बन बैठेंगे और एक अलग मुल्क की बात करने लगेंगे। पाकिस्तान आज अपने आतंकियों के चलते दो टूकड़ों में बंटता नजर आ रहा है। पाकिस्तान के खुंखार आतंकी संगठन TTP ने एक बार फिर अफगानिस्‍तान से सटे खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के पेशावर शहर में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने एक मस्जिद के अंदर बहुत ही भीषण आत्‍मघाती बम हमला किया है। इस बम हमले में अब तक करीब 47 लोगों की मौत हो गई है और 150 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्‍या अभी बहुत बढ़ सकती है। मरने वालों में काफी बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस बीच टीटीपी ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने अपने कमांडर उमर खालिद खुरासानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए यह खूनी हमला किया है।

खबरों के मुताबिक यह मस्जिद पेशावर के पुलिसलाइन से सटकर थी। बताया जा रहा है कि आत्‍मघाती बम हमलावर मस्जिद के दौरान आगे की पंक्ति में बैठा हुआ था। जब बड़ी तादाद में नमाजी मस्जिद में जमा हुए तो उसने खुद को उड़ा दिया। इस हमले के बाद मस्जिद के अंदर हर तरफ तबाही मच गई। घटना के वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि मस्जिद का बड़ा हिस्‍सा बर्बाद हो गया।

ये भी पढ़े: Afghanistan के पूर्व उपराष्ट्रपति के खुलासे,US से डॉलर की भीख मांग रहा पाकिस्‍तान और TTP

हमले का इस्‍लाम से कोई ताल्‍लुक नहीं: शहबाज

टीटीपी ने पेशावर के जिस इलाके में यह हमला किया है, उसे बहुत ही सुरक्षित माना जाता रहा है। यही पर पुलिस सचिवालय और अन्‍य सरकारी प्रतिष्‍ठान है। खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में अभी राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है और केयर टेकर सरकार है। इमरान के कहने पर उनकी पार्टी की सरकार ने इस्‍तीफा दे दिया था। सभी अस्‍पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि आतंकी पाकिस्‍तान की रक्षा करने वाले लोगों को निशाना बनाकर देश में डर पैदा करना चाहते हैं। शहबाज शरीफ ने कहा कि इस हमले का इस्‍लाम से कोई ताल्‍लुक नहीं है। पाकिस्‍तान का खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत टीटीपी आतंकियों का गढ़ है। ये आतंकी चाहते हैं कि पाकिस्‍तान सरकार कबायली इलाका उन्‍हें दे दे। यहां सरकार भी नाममात्र की है और कई मंत्री तक टीटीपी को हफ्ता वसूलते हैं।