तुर्की (Turkey) सोमवार को सबसे खतरनाक भूकंप के झटके से हिल उठा। भूकंप के झटकों के कारण कई इमारतें गिर गई हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 7.9 मापी गई। ये भूकंप दक्षिणी तुर्की में आया है और इसके झटके यूरोप में ग्रीस और मिडिल ईस्ट में सीरिया व लेबनान तक महसूस किए गए हैं। अब तक इस भूकंप में 200 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। मरने वालों का यह आंकड़ा 1000 तक पहुंच सकता है। कई लोग मलबे में दब गए हैं, उनको बाहर निकालने का काम रेस्क्यू टीमें कर रही हैं। तुर्की में पिछले कुछ दशकों में आया यह सबसे विनाशकारी भूकंप है। कई बिल्डिंग्स ढह गई और एक गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हुआ है। भूकंप इतना जोरदार था कि इसके झटके सीरिया और इजरायल तक महसूस किए गए।
भूकंप की वजह से जोरदार धमाका
तुर्की में कहरामनमारस इस भूकंप की वजह से जोरदार धमाका हुआ है और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजकर 17 मिनट पर पहला झटका आया। यह झटका राजधानी अंकारा समेत तुर्की के दूसरे शहरों में भी महसूस किया गया। भूकंप की वजह से तुर्की का एक शॉपिंग मॉल भी गिर गया है। फिलीस्तीन और इजरायल के बीच स्थित गाजा पट्टी से खबर है कि करीब 45 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं कुछ ही मिनटों के बाद दूसरा भूकंप आया। इस भूकंप की वजह से सीरिया में भी कई इमारतें गिर गई हैं।
ये भी पढ़े: आने वाली है बड़ी तबाही!तुर्की ने बनाया हवा में वार करने वाला दुनिया का पहला खूंखार ड्रोन
आधी गिरी इमारतों में अटकी सांसे
तुर्की की आपदा एजेंसी का कहना है कि अब तक 440 लोग घायल हैं और उन्हें मलबे से निकालना जा रहा है। राहतकर्मी और नागरिक मलबे के नीचे अपनों की तलाश कर रहे हैं। सीरिया और तुर्की दोनों को ही इस भूकंप की वजह से काफी नुकसान हुआ है। कई दर्जन लोगों को कंक्रीट और मेटल के मलबे से निकाला जा रहा है। कुछ लोग ऐसे अपार्टमेंट्स में फंसे हुए हैं जो आंशिक तौर पर गिरी हैं। ये इमारतें खतरनाक तौर पर झुकी हैं और अगर इसमें फंसे लोगों को जल्द नहीं निकाला गया तो फिर बड़ा हादसा हो सकता है।
BREAKING: Video shows huge fire raging in Kahramanmaraş, Turkey following M7.8 earthquake.#Turkey #Earthquake
pic.twitter.com/uJeq3DjLfj— Global News Network (@GlobalNews77) February 6, 2023
पहले भी भूकंप से हुई भारी तबाही
गौरतलब है कि तुर्की उन देशों में से एक है, जहां भूकंप आने की संभावना अधिक है।अगस्त, 1999 में तुर्की में इस्तांबुल के दक्षिण-पूर्व में स्थित शहर इजमित में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। वहीं, 2011 में तुर्की के शहर वैन में आए भूकंप में 500 से ज्यादा लोग मर गए थे।