Hindi News

indianarrative

Twitter ने इंडिया के बारे में झूठ और दुष्प्रचार फैलाने वाली पाकिस्तानी फैक्ट्रियों पर जड़ा ताला, बाप-बाप चिल्लाए बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के ट्विटर एकाउंट्स बैन

दाने-दाने के लिए मोहताज पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए कोई  मौका नहीं छोड़ता। भारत भी अब पाकिस्तान को उसी मौके पर धोबीपाट उठा कर मारता है। दुनिया को पाकिस्तान की हरकतों का पता तब चलता है जब पाकिस्तान के चिल्लाने की आवाज आती है। जी हां आज भी ऐसा हो रहा है। पाकिस्तान ट्विटर के चार एकाउंट्स से भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था। इन ट्विटर एकाउंट्स में एक भारत में और तीन क्रमशः ईरान, तुर्की और मिस्र के पाकिस्तानी दूतावासों से संचालित हो रहे थे।

भारत में पाकिस्तान के चारों दूतावासों के ट्विटर खातों को बंद कर दिया गया है। इन ट्विटर हैंडल से भारत के खिलाफ झूठी खबरें और दुष्प्रचार किया जा रहा था। एक जैसी कई शिकायतें मिलने पर ट्विटर पर उनका सत्यापन किया और पाकिस्तान के तुर्की, संयुक्त राष्ट्र, ईरान और मिस्त्र स्थित दूतावासों के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई कर दी। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ अन्य देशों में भी पाकिस्तानी दूतावासों के ट्विटर एकाउंटस अब भी भारत के खिलाफ झूठ और दुष्प्रचार फैलाने में लगे हुए हैं। इन दूतावासों के खिलाफ भी जल्दी ही कार्रवाई होने वाली है।

पाकिस्तानी दूतावासों पर हुई कार्रवाई का ढिंढोरा भी खुद पाकिस्तान ने ही पीटा है। ठीक उसी तरह जैसे एयर स्ट्राइक का ढिंढोरा खुद पीट कर पाकिस्तान ने दुनिया को बताया था कि इंडियन एयरफोर्स ने खैबर पख्तूनख्वाह तक घुसककर हमला कर दिया।  

बहरहाल, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से दो ट्वीट किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि ट्विटर ने ईरान, तुर्की, मिस्त्र और संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूतावासों के अकाउंट को बंद कर दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने फ्रीडम ऑफ स्पीच एण्ड एक्सप्रेशन का हवाला दिया है। यह वो पाकिस्तान है जहां अल्पसंख्यकों के जीवन के मूल अधिकारों का अपहरण कर लिया गया है। जहां की अदालते इस्लामिक शरिया कानून के अनुसार चलती हैं। जहां पर कथित ब्लासफेमी कानून लागू है। मतलब पैगंबर के खिलाफ दुनिया में किसी कुछ कहा या लिखा तो पाकिस्तान उसका सिर तन से जुदा के नारे लगाता है। पाकिस्तानी संसद प्रस्ताव पारित करती है। उसी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठ और दुष्प्रचार करने वाले ट्विटर एकाउंट्स पर बेन हटाने का आग्रह किया है।

पाकिस्तान की हालत कुत्ते की पूंछ की तरह है। जो 12 साल तक नली में रखने के बाद भी टेढ़ी ही निकलती है। मतलब यह है कि बैन के कुछ दिन बाद तक को सब ठीक रहता है लेकिन जैसे ही दिन बीतते हैं वैसे ही पाकिस्तान दूसरे ट्विटर एकाउंट्स का इस्तेमाल भारत के खिलाफ झूठ और दुष्प्रचार फैलाने में करने लगता है।  इससे पहले भी ट्विटर ने पाकिस्तान में नेशनल ब्रॉडकास्टर रेडियो पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया था।

अग्निवृणि संख्यं महे