Hindi News

indianarrative

Twitter Spam Accounts: ट्विटर की जान को आफत बने फर्जी अकाउंट्स, हर दिन किया जा रहा है ये जरूरी काम?

Twitter Spam Accounts

फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स आज के समय में लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं। इतना ही नहीं फेक अकाउंट की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी परेशान हैं। ऐसे में अब ट्विटर के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि वो हर दिन 10 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से रिमूव कर रहे हैं।  माइक्रो ब्लाॉगिंग साइट ट्विटर पर दुनियाभर के लोग जुड़े हुए हैं जो रोजाना नई-नई सूचनाएं साझा करते हैं। ऐसे में ट्विटर पर तेजी से बढ़ रहे फर्जी अकाउंट्स को लेकर यह प्लेटफॉर्म शुरू से ही सतर्कता ब जो रत रहा है। इसी वजह से ट्विटर अकाउंट्स को चिन्हित कर उन्हें वैरीफाई करता है और ब्लू टिक प्रदान करता है।

माइक्रो ब्लाॉगिंग साइट ट्विटर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और सूचनाएं शेयर करते हैं। वहीं ट्विटर पर बढ़ रहे फर्जी अकाउंट्स को लेकर यह प्लेटफॉर्म शुरू से ही सख्ती बरत रहा है। इसीलिए सही अकाउंट्स को चिन्हित कर उन्हें वैरीफाई करता है और ब्लू टिक प्रदान करता है। साथ ही ट्विटर पर झूठी जानकारी देने वाले फर्जी अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें डिलीट करता रहता है। मालूम हो, पिछले महीने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। इसके लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर में सौदा तय होने की बात कही गई थी। लेकिन प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद के बाद सौदा रुक गया था।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा ट्विटर कि अगर कंपनी यह नहीं दिखा सकती कि प्लेटफॉर्म पर डेली एक्टिव यूजर्स में से 5 फीसदी से कम ऑटोमेटिक स्पैम अकाउंट्स हैं तो सौदा नहीं हो पाएगा। एलन मस्क ने स्पैम बॉट्स को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद से ट्विटर के अधिकारी फेक और स्पैम अकाउंट्स को लेकर गंभीर हैं।

ट्विटर के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एक बार या एक दिन में एक मिलियन (10 लाख ) स्पैम खातों को हटाया जाता है। ट्विटर ने कहा कि फर्जी अकाउंट्स को हटाने के लिए तेजी से काम चल रहा है और हर दिन स्पैन अकाउंट्स हटाए जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक तिमाही में स्पैम अकाउंट्स अपने एक्टिव यूजर्स में से 5 फीसदी से कम रहते हैं।