Hindi News

indianarrative

रूस के खिलाफ जाकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं पश्चिमी देश, Putin बोलें- असली भूचाल अब आएगा

रूस के खिलाफ जाकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं पश्चिमी देश

यूक्रेन पर हमले के बाद यूएस और नाटो लगातार रूस को रोकने की कोशिश में कड़े से कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं। लेकिन, उनके बस में फिलहाल कुछ नहीं है। रूस इस वक्त यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है और एक-एक कर उसके शहरों पर अपना कब्जा जमा रहा है। अमेरिका और नाटो इस जंग को भड़काने का काम कर रहे हैं। वो यूक्रेन के कंधे पर बंदूक रखकर रूस पर चला रहे हैं। ये बात जेलेंस्की को देर से समझ आई लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। अमेरिका ना तो यूक्रेन को नाटो में शामिल करना चाहता है और ना ही उसकी ओर से रूस के खिलाफ अपने सैनिकों को मैदान पर उतारना चाहता है। ऐसे में साफ जाहिर है कि अमेरिका परदे के पीछे से यूक्रेन के लिए नहीं बल्कि अपने मतलब के लिए रूस के खिलाफ चाल रहा है। पुतिन पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि जो भी देश यूक्रेन कि मदद करेगा वो उसे इस युद्ध का हिस्सा समझेंगे। ऐसे में अब तनाव और भी बढ़ने वाला है क्योंकि, यूक्रेन को ब्रिटेन हजार और मिसाइल की आपूर्ति करने की योजना बना रहा है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पश्चिमी देशों के नेताओं से यूक्रेन को सैन्य साजो-सामान की आपूर्ति बढ़ाने का आग्रह किया था। इसके तहत यूक्रेन की सरकार को कई हजार मिसाइलों की आपूर्ति की जाएगी। दोनों मुल्कों के बीच युद्ध 29वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस युद्ध में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। बोरिस जॉनसन गुरुवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) और सात विकसित देशों के समूह जी-7 के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए ब्रसेल्स जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वो यूक्रेन को ब्रिटेन की ओर से दी जाना वाली सैन्य सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

इसके तहत यूक्रेन को टैंक-रोधी और उच्च-विस्फोटक हथियारों से युक्त 6,000 और मिसाइल दी जाएंगी। जॉनसन ने कहा, ब्रिटेन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा। इस लड़ाई में हम यूक्रेन की सेना को मजबूत करना चाहते हैं। बता दें कि, ब्रिटेन पहले ही यूक्रेन को 4,000 से अधिक टैंक-रोधी हथियार भेज चुका है। इसमें अगली पीढ़ी के लाइट एंटी-टैंक वेपन सिस्टम्स (NLAWs) और तथाकथित जेवलिन मिसाइल शामिल हैं। ब्रिटिश सरकार हवाई बमबारी का मुकाबला करने में मदद करने के लिए स्टारस्ट्रेक हाई-वेलोसिटी एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों की आपूर्ति कर रही है.।साथ ही बॉडी आर्मर, हेलमेट और जूते भी यूक्रेन को मुहैया कराए गए हैं।