Hindi News

indianarrative

Ukraine सेना ने ऐसा लगाया जुगाड़! छह AK-74 को जोड़कर बनाया ड्रोन किलर हथियार

रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच करीब डेढ़ साल से युद्ध चल रहा है और इस दौरान रूसी सेना के यूक्रेन के कई शहरों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। हालांकि, इसके बावजूद यूक्रेनी सेना रूस के खिलाफ लगाकर डटी हुई है और रूसी हमलों का जवाब दे रही है। अमेरिका समेत कई देश यूक्रेन को युद्ध के लिए हथियार भेज रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हथियारों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अब इस समस्या से निपटने के लिए यूक्रेनी सेना ने जुगाड़ तकनीक लगाया है और एके-74 असाल्ट राइफलों (AK-74 ) का इस्तेमाल कर खतरनाक हथियार तैयार किया है।

छह AK-74 को जोड़कर बनाया ड्रोन किलर हथियार

7 जुलाई से सोशल मीडिया में शेयर हो रहे इस वीडियो में एक खेत के किनारे पर रखा हुआ यह देसी हथियार नजर आ रहा है। इसमें सभी एके-74 राइफलों को राउंड शेप में एक लोहे के फ्रेम में सेट किया गया है। इस देसी हथियार को खेत के किनारे एक ट्राइपॉड पर रखा गया है। इस दौरान आसमान में एक ड्रोन नजर आता है, जिस पर इस हथियार को ऑपरेट कर रहा शख्स फायरिंग शुरू कर देता है। वीडियो से यह साफ नहीं हो पा रहा है कि वह ड्रोन फायरिंग में गिर रहा है या फिर बच निकलने में कायमब होता है।

रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच संघर्ष को शुरू हुए 17 महीने बीच चुके हैं। इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं ने फ्रंट लाइन पर अपनी जरूरतों के हिसाब के कुछ इनोवेशन भी किए हैं। ऐसा हर देश की सेनाएं करती हैं, लेकिन यूक्रेन के लिए इसे खास बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में छह एके-74 असॉल्ट राइफलों से युक्त उपकरण को यूक्रेनी फोर्सेज ड्र्रोन के खिलाफ अभियानों में इस्तेमाल कर रही है। इस देसी हथियार में एक सेंट्रल चार्जिंग हैंडल लगा हुआ है, जो सभी राइफलों के एक निशाने पर फायर करने की सहूलियत देता है।

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: आर-पार के मूड में रूस, बोले-चालबाज को बख्शा नहीं जाएगा