Hindi News

indianarrative

Pakistan की दोगली चाल से भड़के पुतिन! शहबाज ने रूस के साथ किया ये बड़ा धोखा

पाकिस्तान के खफा हुआ रूस

Russia On Pakistan: रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है। फिलहाल ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे हैं। पाकिस्तान को रूस ने संकट के समय मदद की है। ऐसे में यूक्रेन के विदेश मंत्री की इस यात्रा को लेकर रूस नाराज दिख रहा है। जी हां, पाकिस्तान भी इस मौके पर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। पाकिस्तान ने यहां पहले ही दिन कह दिया है कि दोनों देशों के बीच हथियारों से जुड़ी कोई भी डील नहीं हुई है। पाकिस्तान का कहना है कि वह यूक्रेन को हथियार नहीं दे रहा। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यूक्रेन के विदेश मंत्री चाहते हैं कि पाकिस्तान अपना न्यूट्रल पक्ष छोड़कर यूक्रेन का साथ दे। पाकिस्तानी पत्रकार कामरान यूसुफ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि रूस इस यात्रा से खुश नहीं दिख रहा। इसके पीछे उन्होंने दो कारण भी बताए हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेनी विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रूसी पत्रकार को पाकिस्तान ने बाहर कर दिया था।

रूस इस वजह से भड़केगा

रिपोर्ट के मुताबिक जिस रूसी पत्रकार को पाकिस्तान ने बाहर किया था वह आम तौर पर विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में दिख जाते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन शामिल होगा और कौन नहीं ये फैसला लेना पाकिस्तान का अधिकार है। लेकिन यूक्रेन के कहने पर एक रूसी पत्रकार को निकाल देना रूस को भड़काने के लिए काफी है। इसके अलावा हाल ही में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक रात्रिभोज का आयोजन किया था।

ये भी पढ़े: Russia के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने लिया बड़ा फैसला! पुतिन के फैसले से G-7 देशों को तगड़ा झटका।

पाकिस्तान के डिनर में शामिल नहीं हुआ रूस

दरअसल पाकिस्तान में गठबंधन सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। ऐसे में बिलावल (bilawal bhutto) ने मंगलवार को एक फेयर-वेल डिनर का आयोजन किया था। यहां पाकिस्तान ने भारत, यूक्रेन, अमेरिका और चीन समेत सभी देशों के राजनयिकों को बुलाया था। इस डिनर में शामिल होने के लिए रूस को आमंत्रित किया गया था, जिस पर रूस ने कहा था कि उसके राजदूत इसमें समय की कमी के कारण शामिल नहीं हो सकते। इस पूरे डिनर में रूस का कोई भी प्रतिनिधि नहीं था।