Hindi News

indianarrative

रूस के भीषण हमले से थर्राया Ukraine, बिजली पानी सब बंद- अंधेरे में जेलेंस्की

Electricity and Water Supply Cut in Ukraine

Electricity Water Supply Cut in Ukraine: रूस की ओर से अब जो हमले किये जा रहे हैं उसका जेलेंस्की को अंदाजा नहीं था। यूक्रेन को पूरे पश्चिमी देशों का सपोर्ट है, उनके खिलाफ रूस अकेला खड़ा है। खबर तो ये भी आ रही है कि, यूक्रेन के चक्कर में नाटो बुरा फंस गया है। यूक्रेन की मदद करते-करते पश्चिमी के पास हथियारों की कमी होने लगी है और महंगाई अलग ही मुकाम पर पहुंच गई है। अग क्रीमिया पुल पर यूक्रेन हमला नहीं करता तो रूस इतना कभी नहीं भड़कता। लेकिन, जेलेंस्की को लगा कि वो यहां हमला कर मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस वक्त यूक्रेन के 40 हिस्सों में अंधेरा छाया हुआ है, पानी की कमी (Electricity Water Supply Cut in Ukraine) है। रूस यूक्रेन के कई प्रमुख शहरों पर भारी मिसाइलें दाग रहा बै। जिससे इलाके धुआं-धुआं हो गए हैं। रूस के ताबड़तोड़ अटैक से पश्चिमी और मध्य यूक्रेन के लाखों लोग बिना बिजली (Electricity Water Supply Cut in Ukraine) के रह रहे हैं। यूक्रेन की वायु सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि देशभर में हवाई हमले के सायरन बजने के कुछ घंटे बाद रूस ने महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर्स को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले शुरू किए गए।

यह भी पढ़ें- रूस ने बिना लड़े NATO को कर दिया बरबाद! यूक्रेन की मदद करते-करते यूरोप के हथियार खत्म

यू्क्रेन में बिजली-पानी का सप्लाई बंद
यूक्रेन के कई इलाकों में स्थानीय अधिकारियों ने ऊर्जा सुविधाओं और बिजली आउटेज पर हमलों की सूचना दी। कुछ ने लोगों पानी को स्टॉक करने की सलाह दी। रूस ने 10 अक्टूबर से देश भर में बिजली स्टेशनों, जल आपूर्ति प्रणालियों और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे पर अपने हमलों को तेज कर दिया है। इसके पीछे क्रीमिया पर पिछले दिनों हुए हमला वजह मानी जा रही है। रूस ने यूक्रेन के एक तिहाई बिजली स्टेशनों को नष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Putin का अगला कदम बेहद खतरना! यूक्रेन में परमाणु हमले से भी बड़ा प्रलय लाने की तैयारी

राजधानी कीव का बुरा हाल
स्टेट ग्रिड ऑपरेटर उक्रेनेर्गो ने कहा कि हमलों ने पश्चिमी यूक्रेन में ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट किया। राजधानी कीव सहित पूरे देश में 10 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रतिबंध लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि हमलों से हुआ नुकसान अभी और बढ़ सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने टेलीग्राम ऐप पर लिखा, एक और रॉकेट हमला हुआ है। पश्चिमी शहर खमेलनित्सकी, जो बग नदी से घिरा हुआ है और युद्ध से पहले लगभग 275,000 लोगों का घर था, स्थानीय मीडिया द्वारा कई जोरदार विस्फोटों की सूचना के तुरंत बाद, बिना बिजली की सुविधाओं के रह गया है।