Hindi News

indianarrative

जंग के बीच Ukraine की नौटंकी! राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इतने लाख रुपए में नीलाम कर दी अपनी ये T-Shirt

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इतने लाख रुपए में नीलाम कर अपनी ये T-Shirt

यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के शुरु करने के पीछे बहुत बड़ा कारण रहा है। वो यह कि डोनबास में यूक्रेन ने कत्लेआम मचा दिया था। यहां पर बच्चों तक को यूक्रेन जान से मार रहा था। पश्चिमी मीडिया या फिर बाकी के खबरिया चैनल यह नहीं दिखा रहे हैं कि, जो व्लोदोमीर जेलेंस्की आज गला फाड़-फाड़ कर चिल्ला रहे हैं उसी ने डोनबास में 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली। रूस के लाख मना करने के बाद भी यूक्रेन जब नहीं माना तो पुतिन को मजबुरन सैन्य अभियान शुरू करना पड़ा। एक और बात यह कि साल 2015 में यूक्रेन ने यह बात मान ली थी कि वो कभी भी NATO में शामिल नहीं होगा लेकिन, 2017 के बाद से अचानक ही वो रट लगाने लगा कि, उसे नाटो में जाना है। ऐसे में रूस के राषट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर से मिंस्क समझौते की बात सामने लाए लेकिन, यूक्रेन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। यह हमला अगर हुआ है तो इसका कारण यूक्रेन ही रहा है। वहीं, इस जंग के बीच में यूक्रेन की जमकर नौटंकी भी दिख रही है। कभी वो रूस के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहा है तो कभी कुछ दावे कर रहा है। अब तो यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की ने अपनी टीशर्ट को बेच दिया। इसकी बोली लगाने के लिए उन्होंने भली भांती एक आयोजन भी किया।

दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने लंदन में एक चैरिटी नीलामी में अपने बहुत प्रसिद्ध खाकी टीशर्च को £90,000 (₹85,43,505.62) में नीलाम किया है। यह कार्यक्रम यूक्रेन दूतावास द्वारा टेट मॉडर्न में 6 मई को आयोजित किया गया था। टी-शर्ट की शुरुआती कीमत £50 हजार पर निर्धारित की गई थी। लेकि,न ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खरीदारों से अधिक बोली लगाने का आग्रह किया। वहीं, नीलामी से पहले जेलेंस्की ने इस कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से संबोधित भी किया था। जिसमें उन्होंने बोरिस जॉनसन केव समर्थन की तारीफ की थी।

बता दें कि, टेट मॉडर्न ने यूक्रेन के साथ एकजुटता के बयान का विवरण देते हुए एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की। बयान के अनुसार, टेट यूक्रेन के लोगों के साथ एकजुटता में और रूस के आक्रमण की निंदा में खड़ा है। दुनिया भर के अन्य संग्रहालयों और कला संगठनों के साथ हम रूस को यूक्रेन से तुरंत वापस लेने के लिए वैश्विक अभियान का समर्थन करते हैं और हम रूसी सरकार से जुड़े किसी भी व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे या संबंध बनाए रखेंगे।