यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे विवाद खत्म होने के बजाय और गहराता जा रहा है। अब ऐसा लगता है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला करने की पूरी तैयारी कर ली है। क्योंकि, अमेरिकी की एक कंपनी ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें पता चलता है कि यूक्रेन से लगने वाली बेलारूस की सीमा पर बड़ी संख्या में सैन्य हथियारों की तैनाती की गई है। तस्वीरों में दिख रहा है कि दिनों देशों (रूस-बेलारूस) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास होने से पहले रूस ने बेलारूस के अलग-अलग स्थानों पर उन्नत हथियारों को तैनात किया है। ये अभ्यास 10 से 20 फरवरी तक होगा, जिसे यूनियन रिजॉल्व 2022 नाम दिया गया है। इधर अमेरिका लगातार रूस को कड़ी चेतावनी दे रहा है कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला बोला तो उसे अंजाम बुरा भुगतना होगा।
Also Read: चीन भी नहीं बचा पाएगा Imran Khan की कुर्सी, विपक्षियों ने कहा- जितना जल्दी हटाओ, वरना बेच देगा देश
यूनियन रिजॉल्व 2022 अभ्यास का उद्देश्य अपने गंठबंधन की दक्षिणी सीमाओँ पर हमले को रोकने के लिए सैनिकों को प्रशिक्षण देना है। अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन नाटो ने कहा है कि शीत युद्ध के बाद यह बेलारूस में सबसे बड़ी तैनाती है। हालांकि रूस ने लगातार यूक्रेन पर हमला करने की बात से इनकार किया है। लेकिन, अमेरिका ने चेतावनी दी है कि रूस किसी भी दिन इस देश पर हमला करके यहां कब्जा कर सकता है। अमेरिका ने दूसरी बार चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर हमला हुआ तो लाखों लोग हताहत होंगे।
Also Read: जम्मू-कश्मीर का नाम सुनते ही Pakistan पर भड़क उठा China, कहा- शान्ति से निपटा लो यह मसला वरना…
ये तस्वीरें भी मैक्सर टेक्नोलॉजी ने जारी की हैं। जिसमें यूक्रेन की सीमा के पास बेलारूस में कैंप दिखाई दिए हैं। यहां सैन्य अभ्यास किया जाएगा। यहां तीन सेना की यूनिट तैनात हैं, जिनके पास मिसाइल, रॉकेट लॉन्चर और हमला करने वाले लड़ाकू विमान हैं। इस मामले में रूस और बेलारूस दोनों ही चुप्पी साधे बैठे हैं। तस्वीरों में 15 एसयू-25 ग्राउंड अटैक विमान और एस-400 एय़र डिफेंस सिस्टम भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही यहां, एसएस 26 इस्कांदर मिसाइल औऱ कई रॉकेट लॉन्चर भी देखे गए हैं। इसके साथ ही रेचित्सा नाम के शहर के पास भी सेना के कई कैंप नजर आए। ऐसा पहली बार है जब सीमा पर तनाव के बीच इस तरह के कैंप लग रहे हों या सेना की तैनाती की जा रही हो।