Hindi News

indianarrative

Russia की चाल देख Zelensky का चकराया माथा! जिसे- दुनिया समझ रही थी Putin वो निकला उनका डुप्लीकेट

ईरान दौरे पर Putin नहीं बल्कि उनका डुप्लीकेट गया था

रूस इस वक्त यूक्रेन के शहरों पर जमकर हमला बोले हुए है। कई शहरों को वो अपने कब्जे में लिया है तो कई शहरों पर हमले जारी हैं। इस बीच यूक्रेन के खुफिया प्रमुख का कहना है कि, हाल ही में ईरान दौरे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जगह उनका हमशक्ल गया था। यूक्रेनी खफिया प्रमुख मेजर जनरल किरलो बुदानोव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, भावना है कि ईरान और तुर्की के राष्ट्रपति से मिलने के लिए पुतिन के हमशक्ल को तेहरान भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि, मेरा बस एक विचार है। पुतिन को विमान से उतरते हुए देखें। क्या ये पुतिन है? डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान में अपने राष्ट्रपति विमान की सीढ़ियों से उतरते समय रूसी नेता पुतिन कुछ अजीब लग रहे थे। यूक्रेनी सूत्रों का कहना है कि पुतिन अजीब तरीके से चल रहे थे और आम दिनों से अलग थोड़े अधिक सतर्क थे। खबर के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति उस वक्त बनावटी लग रहे थे, जब वह अपनी जैकेट उतारकर गाड़ी में बैठ रहे थे। बता दें कि, हाल ही में पुतिन ईरान की राजधानी तेहरान की यात्रा पर गए थे। जहां उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई, वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर पश्चिमी देशों में जमकर खलबली मची थी।

वहीं, रूस और यूक्रेन द्वारा ओडेसा से अनाज का निर्यात फिर से शुरू करने के समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर पर मिसाइल से हमला किया है। रूसी सेना ने काला सागर में यूक्रेनी बंदरगाह ओडेसा पर मिसाइल दागीं। यूक्रेन इसकी निंदा कर रहा है। जबकि, वो बेहद ही घटिया चाल चल रहा है। पहले तो वो समझौते की बात करता है और इसी दौरान खबर आती है कि अमेरिका बहुत जल्द यूक्रेन को अपने फाइटर जेट देगा। ऐसे में रूस हमला नहीं तो और क्या करेगा। जब-जब यूक्रेन और रूस मिले हैं तब-तब पश्चिमी देशों ने इस जंग को भड़काने का काम किया है।

इस हमले को लेकर यूक्रेन ने कहा था कि, रूस का यह कदम, अनाज निर्यात का समझौता कराने वाले तुर्की और संयुक्त राष्ट्र का मखौल उड़ाने जैसा है। यूक्रेन की सेना की दक्षिणी कमान ने कहा कि दो रूसी कैलिबर मिसाइल ने बंदरगाह पर हमला किया और यूक्रेन की हवाई रक्षा सेना ने दो अन्य मिसाइल को नष्ट कर दिया। कमान की प्रवक्ता नतालिया हुमेनयुक ने कहा कि किसी अनाज गोदाम को नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रूस ने वादा नहीं तोड़ा है बल्कि यूक्रेन ने तोड़ा है जिसका ये जवाब है।