यूक्रेन और रूस के बीच के हालात देख साफ है कि कभी भी जंग शुरू हो सकता है। कई दिनों से लगातार तनातनी का दौर जारी है। इन बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के तहत उन्होंने मीटिंग करने की बात कही है। ये प्रस्ताव यूक्रेन के राष्ट्रपति ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्कीने ने कहा कि मुझे अभी तक ये समझ नहीं आ रहा है कि रूस के राष्ट्रपति क्या चाहते हैं। ऐसे में अब मैं ही मीटिंग का प्रस्ताव रखता हूं।
यह भी पढ़ें- बीच समुद्र में बह गई 4000 लग्जरी गाड़ियां, जहाज भी डूबा, देखें वायरल वीडियो
राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्कीने ने आगे कहा कि रूस अपनी पसंद की कोई भी जगह, दिन और समय चुन सकता है, मैं वहां पर बैठक के लिए आ जाऊंगा। यूक्रेन अभी भी बातचीत और कूटनीति के जरिए ही शांति स्थापित करने की कोशिश करेगा। आपको बता दें कि इस म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में जेलेंस्कीने की मुलाकात अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से हुई। इस दौरान कमला हैरिस ने कहा कि इस विवाद की वजह से पूरी दुनिया खतरनाक मोड़ पर आ पहुंची है। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि अगर रूस ने किसी भी तरह का हमला किया तो अमेरिका और दूसरे साथी देश उस पर कई सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगा देंगे। लेकिन इन चेतावनियों का रूस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- ITBP जवानों का जोश High, 15 हजार फीट ऊंचाई पर हिमवीर कर रहे गश्त, देखें Video
अमेरिका की माने तो आने वाले कुछ दिनों के अंदर में यूक्रेन पर रूस बड़ा हमला करने वाला है। तेजी से बदलते हालातों के बीच कई देश अब अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस आने को कह रहे हैं। जर्मनी और ऑस्ट्रिया ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कह दिया है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र भी एयर इंडिया विमान के जरिए देश वापस आने वाले हैं। ऐसे में यूक्रेन में वर्तमान हालात अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं और कब क्या हो जाए?, बता पाना मुश्किल है। अमेरिका और यूक्रेन कोशिश पूरी कर रहे हैं कि रूस फिर बातचीत की टेबल पर आ जाए, लेकिन जमीन पर इसका असर कम दिख रहा है।