कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है। इस चोट के घाव धीरे-धीरे भर रहे है। कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर ऑटो सेक्टर पर पड़ा। कंपनियों को गाड़ियों को डिलीवर करने में सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर ऑटो सेक्टर को झटका देने वाली एक और घटना सामने आई है। दरअसल, फॉक्सवैगन ग्रुप की हजारों लग्जरी कारों से भरा एक मालवाहक जहाज अटलांटिक महासागर में बह गया। हालांकि जहाज के चालक दल को बचा लिया गया है। लेकिन जहाज में आग लगने के कारण फॉक्सवैगन ग्रुप को खासा नुकसान हुआ है।
The Portuguese Air Force has released video of the rescue of the crew aboard the Felicity Ace, which is now ablaze and adrift in the Atlantic.@ChristineEliaz @Anonymo12869076 @UncleZoGunTales @SM4Tech @BucksGirl3 @candymh46 @RDavisJ1 @HotepDadMax@VegasStrong702 @JudasDubois pic.twitter.com/e1WAOBp6FK
— Clarque Shadows (@ClarqueAllen) February 17, 2022
आपको बता दें कि एक मालवाहक जहाज अटलांटिक महासागर के रास्ते फॉक्सवैगन ग्रुप के कई हज़ार नए वाहनों को जर्मनी से अमेरिका ले जा रहा था। पनामा के फ्लैग वाले फेलिसिटी एस नाम के मालवाहक जहाज़ में इस हफ्ते अचानक आग लग गई थी। आग इतनी भयानक थी कि जहाज पर मौजूद 22 क्रू मेंबर को बड़ी मुश्किल से जान बचा कर वहां से निकलना पड़ा। हालांकि क्रू मेंबर को पुर्तगाल के पास बचा लिया गया लेकिन जलता हुआ जहाज़ गुरुवार को गाड़ियों के साथ अटलांटिक महासागर में बह गया।
Rescue ongoing after cargo ship catches fire in mid-Atlantic, February 16 2021. The #FELICITYACE sounded the alarm after a fire broke out in the hold. Wednesday, Portugal's said 22 crew members were being evacuated from a large cargo ship pic.twitter.com/KzhTCj8stE https://t.co/Z8zKukTWXi
— BautiGonzalez (@gonbauti) February 17, 2022
जानकारी के मुताबिक मालवाहक जहाज में 4,000 लग्जरी गाड़ियां थी जिन्हें जर्मनी से नॉर्थ अमेरिका लेकर जाया जा रहा था। फॉक्सवैगन ग्रुप के स्पोक्स पर्सन ने जहाज में जलने वाली गाड़ियों के ब्रेंड की जानकारी नहीं दी है लेकिन अमेरिका में ये ग्रुप पोर्श, ऑडी, लेम्बोर्गिनी, बेंटले, और बुगाटी जैसी गाड़ियों को बेचता है। ऐसे में अंदेशा यह भी है कि फॉक्सवैगन ग्रुप को इस हादसे से बड़ा नुकसान हुआ है।