Hindi News

indianarrative

Ukraine ने अमेरिका-नाटो से कहा हथियार कब दोगे, जब रूस हमें खत्म कर देगा- बोलें- जल्दी दो वरना हम चले जाएंगे पुतिन के सा…

NATO से Ukraine ने कहा जितना जल्दी हो भेज दो हथियार

अमेरिका और नाटो लाख धमकियों और कोशिशों के बाद भी रूस को यूक्रेन पर हमला करने से नहीं रोक सके। अमेरिका चाहता है कि यह जंग रूके नहीं, तभी तो वह पुतिन को और भड़काने का काम कर रहा है। अमेरिका का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी रूस है ऐसे में वो इस जंग के बहाने पुतिन को पूरी तरह से तोड़ना चाहता है ताकि वो सुपर पावर बना रहे। इस बीच यूक्रेन ने नाटो से कहा है इससे पहले बहुत देर हो जाए हथियार भेज दो।

यूक्रेनी विदेश मंत्री डिम्यात्रो कुलेबा ने नाटो देशों से तुरंत मदद की अपील करते हुए कहा है कि कीव को तुरंत सैन्य मदद चाहिए। कुलेबा ने कहा इससे पहले बहुत देर हो जाए, आप हमारी तुरंत मदद करें। उन्होंने कहा- मैं हफ्तों की बात नहीं कर रहा, मैं दिनों की बात कर रहा हूं। जितनी देर आप मदद में लगाएंगे उतनी देर में कई यूक्रेनी लोगों, महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों  की जान जा चुकी होगी। घर तबाह हो चुके होंगे, गांव के गांव का नामों-निशान मिट चुका होगा। 

उन्होंने कहा कि डोनाबेस को देखकर आपको दूसरे विश्व युद्ध की याद आ जाएगी। हजारों रूसी टैंक, रूसी सेना की गाड़ियां, फाइटर प्लेन, आर्टलेरी और भारी हथियार लगातार उतर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा है कि, हमें तुरंत नाटो सेना की मदद चाहिए। रूस के अपने मंसूबे हैं और हमारे अपने…अब जंग के मैदान में ही फैसला होगा। यूक्रेन नाटो से उनकी सेना के अलावा भारी हथियार के साथ-साथ उनका एयर डिफेंस सिस्टम, हथियारों को लाने और ले जाने वाली गाड़ियां और फाइटर जेट की मांग कर रहा है।

इस मांग पर नाटो चीफ जेस स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि, मीटिंग के बाद संदेश साफ है कि साथी देशों को और मदद के लिए आगे आना चाहिए। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जिस त्रुस ने कहा है कि ब्रिटेन यूक्रेन को भारी सैन्य सामान देने के लिए तैयार है।