Hindi News

indianarrative

Pakistan की इंटरनेशनल बेइज्जति, इस्लामाबाद में UN की लेडी स्वीडिश अफसर का रेप, बेडरूम में घुस गया सिक्योरिटी गार्ड

पाकिस्तान में यूनिसेफ की अधिकारी से रेप

पाकिस्तान में महिलाओं से दुष्कर्म व अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी इस्लामाबाद भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। हद तब हो गई जब संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की एक अधिकारी के साथ उनके ही सुरक्षा गार्ड ने दुष्कर्म कर डाला। इसी तरह कहुटा में एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई है।

क्या है मामला?

पाकिस्तानी मुताबिक इस्लामाबाद में एक सुरक्षा गार्ड ने यूनिसेफ की एक अधिकारी के साथ रेप किया है। स्वीडिश नागरिक यूनिसेफ के अधिकारी ने पाकिस्तानी राजधानी के आबपारा इलाके में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि उनके आवस पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ रेप किया है।

दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक यूनिसेफ की पीड़ित अधिकारी स्वीडन की नागरिक हैं। मामले में पुलिस ने बताया है कि पीड़िता इस साल जनवरी में इस्लामाबाद में तैनात हुई थीं। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी गार्ड इसी मार्च से महिला अधिकारी के आवास पर तैनात हुआ था। पीड़िता के मुताबिक गार्ड ने उसके आवास के बेडरूम में प्रवेश किया और उसके साथ रेप किया।

यह भी बताया गया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि आरोपी ने पहले महिला का दम घोटने की कोशिश की और बाद में उसके साथ रेप किया। पुलिस ने कहा कि फिलहाल फरार अपराधी की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

उधर एक अन्य मामले में इस्लामाबाद के ही कहुटा इलाके में एक 16 वर्षीय लड़की के रेप का मामला सामने आया है। यह घटना तब सामने आई जब पीड़िता के पिता ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी बेटी मंगलवार की रात अपने घर से लापता हो गई थी। उसने कहा कि वह सुबह पांच बजे घर लौटी। आरोप है कि एक निर्माणाधीन घर में एक संदिग्ध ने उसके साथ रेप किया।