Hindi News

indianarrative

Abdul Rehman Makki ग्लोबल आतंकी घोषित, इसबार तो दोस्त चीन भी नहीं बचा पाया

Abdul Rehman Makki As Global Terrorist

Abdul Rehman Makki As Global Terrorist: दुनिया में भारत के बढ़ते कद से सबसे ज्यादा परेशानी पाकिस्तान को हो रही है। कंगाली के हाल में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। आतंकिस्तान का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki As Global Terrorist) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध लगा दिया है और उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। मक्की भारत के खिलाफ साजिश रचने में शामिल था। UNSC ने आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को अपनी आईएसआईएल (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया। यह सूची पिछले साल चीन द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत की कोशिश के बाद आई है। जून 2022 में भारत ने प्रतिबंध समिति के तहत आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki As Global Terrorist) को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को अवरुद्ध करने के बाद चीन की आलोचना की थी। इस समिति को यूएनएससी 1267 समिति के रूप में भी जाना जाता है। इस बार चीन ने भी पाकिस्तान के सर से हाथ हटा दिया। जिससे ये साफ होता है कि, पाकिस्तान को अब चीन भी धीरे-धीरे छोड़ना शुरू कर दिया है।

UNSC ने कहा, अब्दुल रहमान मक्की अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित
प्रतिबंध समिति ने अपनी लिस्टिंग में कहा है कि मक्की विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर में युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में उनकी भर्ती करने में शामिल रहा है। मक्की की वैश्विक आतंकी के रूप में लिस्टिंग के बाद भारतीय राजनयिकों ने इसे देश की कूटनीति के लिए एक बड़ी सफलता बताया है। इसके आगे UNSC ने कहा कि, भारत सरकार द्वारा वांछित मक्की को आईएसआईएल या अल-कायदा से जुड़े होने, उनके लिए वित्तपोषण करने, साजिश रचने, आतंकियों सुविधा प्रदान करने, हमलों तैयारी करने के कारण इस सूची में शामिल किया गया है।

भारत में कई आतंकी हमलों में आतंकवादी मक्की की अहम भूमिका
UNSC ने आगे कहा कि, मक्की लश्कर और जेयूडी के प्रमुख पदें पर रहा है और भारत में लाल किले पर हुए हमले में भी उसकी भूमिका रही है। बता दें, 22 दिसंबर, 2000 को लाल किले पर लश्कर के छह आतंकवादियों ने हमला बोल दिया और सुरक्षा बलों पर अंधाधुंश गोलीबारी की थी। इस हमले में दो जवानों समेत तीन की मौत हो गई थी। इसके अलावा मक्की रामपुर में सीआरपीएफ कैंप में हुए आतंकी हमले में भी शामिल था,। इस हमले में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हुए थे और एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। इसके अलावा मुंबई आतंकी हमले में भी मक्की अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल था।