पाकिस्तान के हालात इस वक्त ठीक नहीं हैं। सत्ता से बाहर होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान कान बौखलाए हुए हैं। पहले तो वो लगातार रैलियां कर सरकार पर निशाना साध रहे थे लेकिन, 25 मई को इस्लामाबाद मार्च अब हिंसा का रूप ले लिया है। इमरान खान इस वक्त पूरी कोशिश में हैं कि किसी तरह नई सरकार को गिराकर राजनीतिक भूचाल लाया और हो भी वही रहा है। इस्लामाबाद मार्च के दौरान हिंसा भड़क उठी है। सुरक्षा बलों के साथ टकराव में छह की मौत होने के साथ ही कई जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन भी फूंक दिया गया है। वहीं, इमरान खान ने शाहबाज सरकार को छह दिनो का अल्टीमेटम दिया है कि, अगर सरकार ने इस दौरान चुनाव की घोषणा नहीं की तो पूरा देश इस्लामाबाद कूच करेगा।
ये है तब्दीली वाला पाकिस्तान! आग लगाते इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे #ImranKhan के वर्कर्स https://t.co/vT2YnzpW0v
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) May 25, 2022
पूर्व पीएम इमरान खान की इस्लामाबाद रैली को रोकने के दौरान पुलिस व पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस्लामाबाद का मेट्रो स्टेशन फूंक दिए गए। इसके बाद शहबाज शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद में सेना तैनात कर रेड जोन घोषित कर दिया। सरकार ने रैली पर रोक लगा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश थे कि आजादी मार्च के लिए पीटीआई को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराएं। गुरुवार सुबह इमरान खान ने इस्लामाबाद के जिन्ना एवेन्यू में अपनी पार्टी के हजारों समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने संघीय सरकार को छह दिन का अल्टीमेटम दिया। खान ने कहा कि यदि 'आयातित सरकार' ने छह दिन में चुनाव का एलान नहीं किया तो वे पूरे देश की जनता के साथ फिर इस्लामाबाद कूच करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के के विरोध मार्च को रोकने के लिए सरकार ने गिरफ्तारी व छापों का सहारा लिया। पूर्व पीएम ने मामले का संज्ञान लेने के लिए पाक सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार जताया।
#Pakistan के हालात हर मिनट हो रहे खराब। #Imrankhan के वर्कर्स ने चाइना चौक के नजदीक मेट्रो स्टेशन को किया आग के हवाले#Indianarrative #narrativehindi https://t.co/Au4SUUxhAN
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) May 25, 2022
इसके साथ ही स्थानीय मीडिया की माने तो, इरमान खान ने दावा किया है कि, उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के पांच प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में मारे गए। एक आंसू गैस के गोले के बीच अटल पुल से गिर गया था और दूसरा रावी नदी में धकेल दिया गया। उन्होंने कहा कि, उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि कराची में तीन मारे गए हैं। इमरान खान ने बताया कि वह 30 घंटे का सफर कर खैबर पख्तूनख्वा से इस्लामाबाद पहुंचे हैं। डॉन के अनुसार छह दिन के अल्टीमेटम के बाद इमरान खान व उनके हजारों समर्थक बेनी गाला स्थित पूर्व पीएम के आवास की ओर लौट गए। वहीं, इमरान खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हम जेहाद करने निकले हैं, सियासत करने नहीं।