Hindi News

indianarrative

कहीं अमेरिका से पंगा लेना Pakistan को भारी तो नहीं पड़ गया, खून के आंसू रो रहे इमरान खान!

सड़क पर आया Pakistan

पाकिस्तान में स्थिति इस वक्त बहुत ज्यादे बिगड़ी हुई है। देश के अंदर कई तरह का भूचाल आया हुआ है जिसमें से सबसे बड़ा भूचाल महंगाई है जो इस वक्त चरम पर है। दूसरा यह कि FATF की ब्लैक लिस्ट में बरकरार रहने की वजह से पाकिस्तान की मुश्किलें इतनी बढ़ गई है कि अब देश चलाने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। और ब्लैल लिस्ट में रहने की वजह से पाकिस्तान किसी भी विदेशी बैंक से पैसा उधार नहीं ले सकता है। ऐसे में अब पाकिस्तान की हालत और भी खराब होने वाली है, यह हम नहीं बल्कि पाकिस्तान के खुद प्रधानमंत्री इमरान खान कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इजरायल के टारगेट पर ईरान के परमाणु साइट्स, कभी भी हो सकता है एयरस्ट्राइक! 

इमरान खान कहा कहना है कि देश में बढ़ता विदेशी कर्ज औऱ कर की कम वसूली अब 'राष्ट्रीय सुरक्षा' का मुद्द बनती जा रही है। क्योंकि, सरकार के पास लोगों के कल्याण पर खर्च करने के लिए संसाधनों की कमी है। ये बात उन्होंने इस्लामाबाद में चीनी उद्योग के लिए फेडरल ब्यूरो ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) के ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम (टीटीएस) के उद्घाटन समारोह के संबोधन में कहा है। इमरान खान ने कहा कि, हमारी सबसे बड़ी परेशानी यह है कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम अपना देश चला सकें, जिसके कारण हमें कर्ज लेना पड़ता हैष

यह भी पढ़ें- कट्टरपंथियों के आगे झुका इमरान खान, पाकिस्तान एंटी रेप बिल को लेकर नहीं थम रहा बवाल

उन्होंने कहा कि, संसाधनों की कमी के कारण सरकार के पास जनता के कल्याण पर खर्च करने के लिए बहुत कम पैसा है। कर का भुगतान ना करने की प्रचलित संस्कृति औपनिवेशिक काल की विरासत है, जब लोग करों का भुगतान करना पसंद नहीं करते थे क्योंकि उनका पैसा उनपर खर्च नहीं किया जाता था। उन्होंने कहा कि स्थानीय संसाधनों को उत्पन्न करने में विफलता के कारण सरकारों को कर्ज का सहारा लेना पड़ा है। उनकी सरकार ने बीते चार महीने में 3.8 अरब डॉलर का नया विदेशी कर्ज लिया है।