Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान को आग में झोंककर कहां मौज ले रहे असीम मुनीर, तस्वीर देख सवाल कर रही अवाम

असीम मुनीर कहा घूम रहे

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा पर अवाम खूब गुस्सा जाहिर कर रही है। ऐसे में लोग सेना प्रमुख से सवाल कर रहे हैं कि आपने हिंसा को रोकने के लिए क्या किया। दरअसल, इमरान खान के समर्थकों ने पूरे देश में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, इसके बावजूद सेना ने कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा अवाम सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की विदेश यात्रा से भी नाराज हैं। उनका यह कहना है जब मुल्क पर मुसीबत आई हुई है और जिसके पास रक्षा की जिम्मेदारी है, वह विदेश के दौरे पर है। कई लोगों ने इस हिंसा के पीछे एक सोची-समझी साजिश का शक भी जताया है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख फरमा रहे आराम

इन दिनों पाकिस्तानी सेना प्रमुख आधिकारिक दौरे पर हैं। उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम इब्न हमद अल थानी से मुलाकात की है। इस यात्रा का उद्देश्य कतर के साथ रणनीतिक साझेदारी को विकसित करना है। इसके अलावा पाकिस्तान अपने आर्थिक संकट को कम करने के लिए कतर से आर्थिक सहायता की भी अपील कर रहा है। अगर कतर से पाकिस्तान को आर्थिक मदद मिलती है तो उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बेलआउट पैकेज पाने में आसानी होगी।

शहबाज तीन दिन बाद पाकिस्तान लौटे

मालूम हो शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के एक दिन पहले ही ब्रिटेन चले गए थे। इस दौरान वे अपने बड़े भाई और भगोड़े की जिंदगी गुजार रहे नवाज शरीफ से मुलाकात की। शहबाज के देश से बाहर जाने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। ऐसे में हिंसा के बावजूद पाकिस्तान को संभालने वाला कोई नहीं था।

ये भी पढ़े: जल रहा जिन्ना का देश, सेना से मोल ली दुश्मनी! जेल जाने से Imran khan का फायदा या नुकसान?

पाकिस्तानी सेना ने इमरान को खूब कोसा

इसके बाद पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग के प्रमुख डीजी आईएसपीआर इफ्तिखार बाबर ने कहा कि सेना पर हमला एक सुनियोजित साजिश थी। इसका मकसद पाकिस्तान को गृह युद्ध की आग में ढकेलना था। उन्होंने सेना के धैर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर तुरंत रिएक्शन दिया गया होता तो देश में और अधिक अराजकता होती।