Hindi News

indianarrative

Elon Musk ने हर घंटे कमाए 75 अरब रुपये, Tesla के शेयर्स से कई गुना हुई Net Worth

courtesy google

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस साल भी बेहतरीन शुरुआत की है। एलन मस्क ने सोमवार यानी 3 जनवरी को शेयर बाजार के पहले दिन अपनी आय में 33.8 बिलियन डॉलर बढ़ोतरी दर्ज की। भारतीय करेंसी के मुताबिक, करीब 2.53 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसकी सबसे बड़ी वजह एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर की कीमत का बढ़ना है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की नेट वर्थ 304 बिलियन डॉलर है।

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की 'मां' Nirupa Roy का हुआ था बाल विवाह, पति ने सपोर्ट से किया बॉलीवुड पर राज, जीते कई अवॉर्ड्स

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 2021 में टॉप पर रहे। उनकी कुल संपत्ति 340 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी। उन्होंने अमेजॉन के जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया था।  बेजोस के पास फिलहाल 196 अरब डॉलर की संपत्ति है। इस साल भी एलन मस्क खूब राज करने वाले है। उनकी संपत्ति में इजाफे के पीछे की सबसे बड़ा कारण टेस्ला के शेयर हैं। टेस्ला का शेयर सोमवार को 13.5% बढ़कर 1,199.78 डॉलर हो गया। मस्क के पास टेस्ला के सभी शेयरों का लगभग 18% हिस्सा है। लगातार छह तिमाही से टेस्ला की कार की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से टेस्ला के स्टॉक प्राइस में उछाल आया है।

यह भी पढ़ें- जिस BMC ने खाक में मिलाया Kangana Ranaut का ऑफिस, वही अमिताभ बच्चन के बंगले में तोड़फोड़ करने से खा रही खौफ

कंपनी का शेयर 13.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,199.78 डॉलर पर पहुंच गया। मस्क की ईवी निर्माण कंपनी ने 2021 में दुनिया भर में अपनी डिलीवरी को दोगुना करके लगभग एक मिलियन यूनिट कर दिया है। कंपनी ने अकेले साल की आखिरी तिमाही में 3 लाख यूनिट्स की डिलीवरी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल वाई अमेरिकी निर्माता से सबसे लोकप्रिय ईवी थे, दोनों की 911,208 इकाइयां बेची गईं। आपको बता दें कि टेस्ला की भारत में एंट्री होने वाली है। कंपनी ने पिछले साल कर्नाटक के बेंगलुरु में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद कंपनी लगातार भारत में आयात शुल्क पर राहत की मांग कर रही है।