Hindi News

indianarrative

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महायुद्ध रुकवाने की बात करने वाला Ukraine भारतीय नागरिकों के साथ कर रहा भेदभाव

असली रंग दिखाने लगा Ukraine

रूस इस वक्त लगातार यूक्रेन में गोले बरसा रहा है जिसके चलते हालत बद से बदतर होती चली जा रही है। इसके साथ ही रूस ने न्यूकलियर अटैक का भी संकेत दे दिया है जिसके बाद से दुनिया दहशत में है। इस बीच भारत सरकार लगातार अपने नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन से निकाल रही है और यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से आज तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है। लेकिन, यह बात सही साबित हो रही है कि यूक्रेन भारतीय छात्रों को अपना निशाना बना रहा है। अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें यूक्रेनी सेना भारतीय छात्रों को मार रही है यह कहते हुए उनकी सरकार यूक्रेन की मदद नहीं कर रही है। अब एक और मामला सामने आया है जहां पर भारतीयों को ट्रेन में चढ़ने से रोका जा रहा है।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा सभी भारतीय नागरिकों को शहर छोड़ने के आदेश जारी किए जाने के कुछ घंटे बाद वोकजल रेलवे स्टेशन पर फंसी एक भारतीय छात्रा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने कहा कि, भारतीय छात्रों और अन्य विदेशी नागरिकों को ट्रेनों पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है। छात्रा अंश पंडिता ने वीडियो में कहा, भारतीय दूतावास की सलाह के बाद भारतीय छात्र रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय और दूसरे देशों के नागरिकों को रोक लिया। मैं आपको दिखा सकती हूं कि यहां कितनी भीड़ है और यहां धक्का-मुक्की हो रही है।

इसके आगे छात्रा ने कहा, हमने यहां तिरंगा भी लगा दिया है। यहां हर कोई डरा हुआ है। हमें आशा है कि भारतीय दूतावास हमें बाहर निकाल लेगा, हम जल्द से जल्द अपने घरों को लौटना चाहते हैं। हम भारतीय दूतावास से अपील करते हैं कि वह हमें बाहर निकालें। ये ऐसे समय में हो रहा है जब भारत ने अपने सभी नागरिकों और छात्रों को तुरंत कीव छोड़ देने के लिए कहा है। दूतावास ने ट्वीट किया, कीव में भारतीयों के लिये परामर्श…छात्रों सहित सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे आज तत्काल कीव छोड़ दें। उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम के जरिये। इधर भारत सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे अपने लोगों को निकाल रही है। यूक्रेन के हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी यूक्रेन की सीमा चैकियों के जरिए बाहर निकाल रही है।