कैरिबियन प्रीमियर लीग में धोनी के दोस्त की टीन ने कमाल कर दिया है। आईपीएल से पहले ड्वेन ब्रानो की टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने जीत कर धोनी की टीम CSK का मनोबल बड़ा दिया है। बुधवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली पैट्रियट्स ने सेंट लूसिया किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच के हीरे रहे मिनिक ड्रेक्स, जिन्होंने नाबाद 46 रनों की पारी खेली। आखिरी गेंद तक गए मैच में ड्रेक्स ने अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।
वॉर्नर पार्क (सेंट किट्स) पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159/7 रन बनाए थे। जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 20 ओवरों में 160/7 रन बनाकर मैच जीत लिया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का यह पहला सीपीएल खिताब है, वहीं, किंग्स की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थीं। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैट्रियट्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और पारी की चौथी ही गेंद पर क्रिस गेल (0) को रोस्टन चेज ने चलता कर दिया। फिर चौथे ओवर में दूसरे ओपनर एविन लुईस (6) भी वहाब रियाज की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद जोशुआ डिसिल्वा (37 रन) और शेरफेन रदरफोर्ड (25) ने 45 रन जोड़कर अपनी टीम को संभाल लिया।
मैच के अंतिम ओवर में पैट्रियट्स को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी और उसके तीन विकेट बाकी थी। ऐसे में ड्रोमिनिक ब्रेक्स और नसीम शाह ने मोर्चा संभालते हुए टीम को खिताबी जीत दिला दी। कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) का पहली बार आयोजन साल 2013 में किया था। त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) इस लीग की सफलतम टीम है, जिसने अब तक चार बार खिताब पर कब्जा किया है।
Cricket: 6 साल बाद पाकिस्तान करेगा बांग्लादेश का दौरा, देखें पूरा शेड्यूल