Hindi News

indianarrative

रूस की यूनिवर्सिटी में बड़ा हमला, 8 मरे, छह घायल, सुरक्षाबलों ने हमलावर को पकड़ा

रूस की यूनिवर्सिटी में में बड़ा हमला

रूस से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पर्म यूनिवर्सिटी में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है। अब तक इस हमले में  पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि कई लोग घायल हैं। माना जा रहा है कि हमलावर को भी ढेर कर दिया गया है। अचानक हुई इस गोलीबारी से क्लासरूम और बिल्डिंग में मौजूद छात्रों ने खिड़कियों और छत से कूदना शुरू कर दिया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने हमला वर को मार गिराया गया है। हमलावर अचानक से यूनिवर्सिटी में घुस गया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।  इससे छात्रों में हडकंप मच गया और लोग चिल्लाने लगे।

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ताल की तरफ से बताया गया है कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर यह गोलीबारी क्यों  हुई है। हमलावर के पास कोई भी हानिकारक हथियार नहीं है। पर्म स्टे ट यूनिवर्सिटी की प्रेस सर्विस की तरफ से बताया गया है कि छात्रों और स्टाईफ ने खुद को कमरों के अंदर बंद कर लिया है। यूनिवर्सिटी अथॉरिटीज की तरफ से उनसे कैंपस न छोड़ने का अनुरोध किया गया है। तास न्यूकज एजेंसी ने पुलिस सूत्रों की तरफ से बताया है कि कुछ छात्रों ने घटना के समय खिड़कियों से कूदकर जान बचाने की कोशिश भी की। घटनास्थबल पर स्थाछनीय पुलिस बल भी मौजूद है।

रूस के अधिकारिक न्यूज चैनल आरटी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर को सुरक्षाबलों  की फायरिंग में हमलावर घायल हो गया जिसे बाद  में पकड़ लिया गया। हमलावर का तैमूर बेकमनसुरोव बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों को उसके सोशल मीडिया से एक नोट मिला है जिसमें तैमूर  ने हमले का संकेत दिया है। रूसी एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि हमलावर ने किसी आतंकवादी गिरोह के उकसावे में आकर इस कत्ल-ए-आम को अंजाम दिया या फिर अपनी ही सनक में। हमलावर ने जिस तरह का इस्तेमाल किया है वो सामान्यतः रूसी नागरिकों के पास नहीं होते हैं। इसलिए रूसी एजेंसियां ये भी पता कर रही हैं कि ये हथियार हमलावर तक कैसे पहुंचा।