पाकिस्तान में हिंदूओं को आए दिन यातना झेलनी पड़ती है। इमरान खान भले ही पाकिस्तान को रियासत-ए-मदीना बनाने का वादा करते हो, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। खुद इमरान खान की पार्टी पीटीआई के लोग अल्पसंख्यकों को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मस्जिद से पीने का पानी लेने के कारण एक गरीब हिंदू किसान परिवार मुश्किल में पड़ गया है। कुछ कट्टरपंथी लोगों ने धार्मिक स्थल की ‘पवित्रता का उल्लंघन’ करने के लिए उसे प्रताड़ित किया और बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि हमलावर खुद इमरान की पार्टी पीटीआई के लोग थे।
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक पंजाब के रहीमयार खान शहर के रहने वाले आलम राम भील अपनी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक खेत में कपास उठाने का काम कर रहे थे। भील ने कहा कि जब परिवार एक नल से पानी लेने के लिए पास की एक मस्जिद के बाहर गया तो कुछ स्थानीय जमींदारों ने उन्हें हंटरों से पीटा। जब परिवार कपास का काम कर घर लौट रहा था तो जमींदारों ने उन्हें उनके डेरा में बंधक बना लिया और मस्जिद की ‘पवित्रता का उल्लंघन’ करने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया।
जिला शांति समिति के सदस्य पीटर ने इस मुद्दे पर एक आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पीटीआई के दक्षिण पंजाब अल्पसंख्यक विंग के महासचिव युधिष्ठिर चौहान ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में आई है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद के प्रभाव के कारण उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया। जिला पुलिस अधिकारी असद सरफराज ने कहा कि वह मामले पर गौर कर रहे हैं।