अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका दे रहा हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस करेस्पॉन्डेंट सुपरवाइजर यानी कि बीसी सुपरवाइजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ये भर्तियां जमशेदपुर, पुर्णिया और जालंधर रीजन के लिए निकाली हैं। आपको बता दें कि जालंधर रीजन के लिए अप्लाई की आखिरी तारीख 25 सितंबर, पुर्णिया रीजन के लिए 5 अक्टूबर और जमशेदपुर रीजन के लिए 11 अक्टूबर है।
पद का नाम
बिजनेस करेस्पॉन्डेंट सुपरवाइजर
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास स्नातक यानी कि ग्रेजुएशन की डिग्री जरूर होनी चाहिए।
उम्मीदवार को कंप्यूटर नॉलेज जैसे MS Office, ईमेल और इंटरनेट का बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
उम्र सीमा
अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी उम्र 21 साल से 45 साल के बीच में ही होनी चाहिए।
कैसे होगा सलेक्शन
उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू के 15 दिन बाद ही उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग कराई जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करने की इच्छा रखते हैं तो यहां जल्द अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें। इसे अच्छी तरह से भरें और आखिरी तारीख से पहले संबंधित रीजनल ऑफिस में जमा करें।