Hindi News

indianarrative

अब इंडिया में आ रही हैं Flying Car, देखिए कब होगी देश में एंट्री

अब इंडिया में आ रही हैं Flying Car

इन दिनों वाहन के क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ावा देखने को मिल रहा है। वो दिन दूर नहीं हैं जब उड़ती हुई कारों नजर आएंगी। इन दिनों कई देशों ने फ्लाइंग कारों की टेस्टिंग की है और अब जल्द ही भारत में भी फ्लाइंग कारों के आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंदिया ने कहा है कि उन्होंने विनता एयरोमोबिलिटी की एक टीम से मुलाकात की और एक कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार की जांच की है। यह एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बनने की उम्मीद है।

फ्लाइंग कार एक ग्लोबल कॉन्सेप्ट है जिस पर कई कंपनियां और स्टार्टअप काम कर रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि, एक बार जब यह कॉन्सेप्ट मॉडल रियल बन जाता है तो उड़ने वाली कारों का इस्तेमाल लोगों और माल के परिवहन के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही ये मेडिकल इमरजेंसी सर्विस में काम आएगी। कार मेकर की माने तो, तैयार होने के बाद यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक वीटीओएल वाहन दो पैसेंजर को ले जाने में सक्षम होगा।

बता दें कि, यह एक को-एक्सियल क्वाड-रोटर सिस्टम से ऑपरेट होगा जो आठ बीएलडीसी मोटर्स से एनर्जी लेता है। मोटर्स को पावर ऑफर करने के लिए वाहन बायो फ्यूल का उपयोग करेगा। यह लगभग 1,300 किलोग्राम की साथ उड़ान भर सकती है जो 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से 60 मिनट तक उड़ान भर सकता है। मेकर का दावा है कि, यदि उड़ने वाली कार का एक रोटर खराब हो जाता है तो दूसरे लेबर मोटर और प्रोपेलर विमान को सुरक्षित रूप से उतार सकता है।